Bank News: पश्चिम बंगाल ने 2 सितंबर से महामारी के पहले की तरह ही बैंकिंग लेनदेन के घंटों को बहाल कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य भर के सभी कमर्शियल Bank सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सार्वजनिक लेनदेन के लिए खुले रहेंगे. उन्होंने कोलकाता के उत्तर पश्चिम में लगभग 150 किलोमीटर दूर पानागढ़ में एक औद्योगिक परियोजना के शिलान्यास समारोह में यह घोषणा की. राज्य में बैंक दोपहर 3 बजे तक जनता के लिए खुले थे. राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति के एक सदस्य ने कहा, “सेवा का समय बढ़ाया जा रहा है.” पश्चिम बंगाल सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, “बैंक और वित्तीय संस्थान अब सामान्य कार्यालय समय के अनुसार काम कर सकते हैं.”
इससे पहले मई में, महामारी की दूसरी लहर की वजह से, राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमित समय के लिए काम करने का निर्देश दिया था.
राज्य के वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जुलाई में स्थिति बेहतर होने के बाद समय बढ़ाकर दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया. लेकिन अब स्थिति लगभग नियंत्रण में है, इसके चलते बैंकों में कामकाज का समय बढ़ाया जा रहा है.
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ के सचिव संजय दास ने कहा, “कल से बैंक पहले के समय के अनुसार काम करेंगे, यानी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, जब ग्राहक ब्रांचों में सर्विस प्राप्त कर सकते हैं.”
बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव राजेन नागर ने कहा, “हमें सूचित किया गया है कि राज्य के बैंकिंग घंटे शाम 4 बजे तक बढ़ा दिए गए हैं. हमें अभी तक राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति से समय की पुष्टि नहीं मिली है. लेकिन कुल मिलाकर यह निर्णय स्वागत योग्य है.”