एक से ज्यादा हैं बैंक खाते शान की बात नहीं, जानिए क्या हैं इसके नुकसान

Bank Account: खाते पर करीब 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, सभी को बंद कर रकम को म्यूचुअल फंड में निवेश करें, तो अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. 

Dearness Allowance, BANK EMPLOYEEs, PSB,

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

अलग-अलग बैंकों में खाते (Bank Account) खोलकर बेफ‍िक्र होकर बैठे हैं, तो इससे होने वाले नुकसानों को भी समझना बेहद जरूरी है. खासतौर पर सैलरीड क्‍लास लोगों को ध्‍यान देने की जरूरत है.

कई अकाउंट (Bank Account) होने से आपको सालाना मैंटेनेंस फीस और सर्विस चार्ज देने होते हैं. क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए भी बैंक आपसे पैसे चार्ज करता है.

यही नहीं, धोखाधड़ी का भी शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा, अपने हर अकाउंट को मैंटेन करने के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत होती है.

बैंक लेते हैं शुल्‍क‍

ये ध्‍यान रखना चाहिए कि बैंक आपसे खाते को मेंटेन करने पर शुल्‍क लेता है. इसके तहत आपको सालाना मैंटेनेंस फीस और सर्विस चार्ज देने होते हैं. इसके अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए भी बैंक आपसे पैसे चार्ज करता है. इसलिए जितना जल्‍दी हो, खाता बंद करा देना चाहिए.

तीन माह सैलरी नहीं आने पर सेविंग में बदल जाता है खाता

एक बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिनीत कुमार कहते हैं, लगातार तीन माह तक सैलरी न आने पर बैंक सैलरी अकाउंट को सामान्‍य सेविंग अकाउंट में बदल देते हैं. सेविंग अकाउंट होने से खाते को लेकर बैंक के नियम बदल जाते हैं. सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम राशि मेंटेन करनी जरूरी है. अगर, आप यह मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है और आपके खाते में से जमा रकम से बैंक पैसा काट सकते हैं.

हो सकती है धोखाधड़ी

एक से ज्‍यादा अकाउंट होने पर उनके पासवर्ड याद रखना मुश्किल भरा काम होता है. क्‍योंकि मौजूदा समय में अधिकतर लोग नेट और मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करते हैं. ऐसे में सभी का पासवर्ड याद रखना आसान नहीं होता है.

जो अकाउंट एक्टिव नहीं होते, उनमें धोखाधड़ी की आशंका अधिक होती है.

ये भी परेशानी

सीए सर्वेश वाजपेयी के मुताबिक, कई बैंकों में खाता होने से इनकम टैक्स भरते समय आपको कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने हर बैंक खाते से जुड़ी जानकारी उसमें देनी पड़ती है.

ज्यादा बैंकों में अकाउंट होने से टैक्स जमा करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही सभी खाते के स्टेटमेंट संभालना भी मुश्‍किल भरा काम है. इसके अलावा सभी में मिनिमम बैलेंस मैंटेन करना भी चुनौती भरा काम होता है. वहीं, खाते पर करीब 4 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है.

इससे अच्‍छा सभी खातों को बंद कर इसी रकम को म्यूचुअल फंड में निवेश करें, तो अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. एक से अधिक खाते होने पर खातधारक मैंटेन नहीं कर पाते हैं, जिससे उनके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका खराब असर पड़ता है.

Published - May 19, 2021, 04:11 IST