बंधन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही 2021-22 में 32 प्रतिशत घटकर 373.10 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज के प्रावधान बढ़ने से बैंक के मुनाफे में यह गिरावट आई है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 549.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी. हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 20.4 फीसद बढ़कर 2,647.50 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,198.30 करोड़ रुपये थी.
बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) जून 2020 तक 1.4% से 30 जून, 2021 तक सकल अग्रिम का 8.2% हो गई. शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी 0.5% से बढ़कर 3.3% हो गया. बैड लोन और आकस्मिकताओं के लिए प्रावधान तिमाही में बढ़कर 1,374.87 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 849.06 करोड़ रुपये था.