ई-साइकल खरीदने का बढ़िया मौका, यहां मिल रहे नो कॉस्ट EMI के साथ कई ऑफर

Electric Cycle Offer: Bajaj Finserv ने 2,110 रुपये से शुरू होने वाली नो कॉस्ट EMI ऑफर की है. हरेक पर्चेज पर 3,000 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर भी मिलेंगे

ई-साइकल खरीदने का बढ़िया मौका, यहां मिल रहे नो कॉस्ट EMI के साथ कई ऑफर

इलेक्ट्रिक साइकल पर नो-कॉस्ट EMI के साथ 6-20% तक की छूट भी मिल रही है. कुछ मॉडल पर जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर है

इलेक्ट्रिक साइकल पर नो-कॉस्ट EMI के साथ 6-20% तक की छूट भी मिल रही है. कुछ मॉडल पर जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर है

इलेक्ट्रिक साइकल (electric cycle) की खरीदारी आसान बनाने के लिए बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के EMI स्टोर ने खास ऑफर पेश किए हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने टॉप-टियर मॉडल के लिए 2,110 रुपये से शुरू होने वाले नो कॉस्ट EMI के विकल्प पेश किए हैं. साथ ही, हरेक पर्चेज पर तीन हजार रुपये तक के गिफ्ट वाउचर मिल सकते हैं.

ऑफर का फायदा ऐसे उठया जा सकता है –

  • बजाज फिनसर्व के EMI स्टोर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करें.
  • पसंद की इलेक्ट्रिक साइकल सिलेक्ट कर के EMI रीपेमेंट की अवधी चुनें.
  • पेमेंट का पेज खुलने पर अपना पता डालें और ‘जनरेट OTP’ पर क्लिक करें.
  • मोबाइल पर आए OTP को डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • खरीदारी पूरी होने का कंफर्मेशन आपको भेजा जाएगा.
  • इसके बाद ऑर्डर आपके घर पर 24 घंटे में डिलेवर हो जाएगा. डिलीवरी की अवधी लोकेशन पर निर्भर करेगी.

बजाज फिनसर्व के EMI स्टोर पर स्वैगट्रॉन स्वैगसाइकल EB-5 लाइटवेट एल्युमिनियम फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक, फेलिडे मेवन सिंगल स्पीड ई-बाइसिकल जैसे मॉडल मौजूद हैं. इनपर नो-कॉस्ट EMI के साथ छह प्रतिशत से लेकर 20 फीसदी तक की छूट भी मिल रही है. कुछ मॉडल पर जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर है, जिसमें खरीदारी के समय कुछ भी नहीं पे करना होगा.

इलेक्ट्रिक साइकल की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में सभी आयु वर्ग के बीच बढ़ रही है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करने में ये मदद कर रही हैं. इनके मॉडल में इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है, जो साइकल चलाने वाले की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग स्पीड ऑफर करती है.

Published - September 8, 2021, 06:56 IST