एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजा अलर्ट, इन 6 बैंकों के खाताधारकों को नहीं भेज सकेंगे पैसे

हाल ही में कई बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया गया है. बैंकों के विलय के बाद अब बैंकों के आईएफएससी कोड बदल गए हैं और नए बैंक के अनुसार हो गए हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 7, 2021, 04:10 IST
Axis Bank

एक्सिस बैंक 10.25 फीसदी सालाना ब्‍याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर कर रहा है.

एक्सिस बैंक 10.25 फीसदी सालाना ब्‍याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर कर रहा है.

हाल ही में कई बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया गया है. बैंकों के विलय के बाद अब बैंकों के IFSC कोड बदल गए हैं और नए बैंक के अनुसार हो गए हैं. ऐसे में अब एक्सिस बैंक ने भी इन बैंकों को लेकर अपने ग्राहकों को नोटिस जारी किया है. एक्सिस बैंक ने अलर्ट जारी कर बताया है कि अब इन बैंकों के ग्राहकों को पैसे भेजने से पहले क्या करना होगा.

क्या है एक्सिस बैंक का अलर्ट

प्राइवेट सेक्‍टर के Axis Bank ने कहा है कि RBI की गाइडलाइन पर उसने United Bank of India, Oriental Bank of Commerce, Allahabad Bank, Syndicate Bank, Dena Bank, Vijaya Bank के विलय के बाद इनका IFSC डिसेबल कर दिया है. उसने ग्राहकों से कहा है कि अगर इन बैंकों के ग्राहक आपके खाते में बेनिफिशियरी के तौर पर जुड़े हैं तो उनकी जानकारी डिलीट कर दोबारा रजिस्‍टर करें. इससे आप बड़े नुकसान से बच जाएंगे.

इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सत्यापन के लिये अतिरिक्त उपाय (AFA) को अनिवार्य किया है. बता दें कि बैंक और भुगतान सुविधा प्रदान करने वाले मंच स्वत: बिलों के भुगतान को लेकर RBI के निर्देश के अनुपालन के लिए अतिरिक्त समय मांग रहे थे. इसलिए RBI ने इसे 1 अक्‍टूबर से लागू किया है.

आरबीआई ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) तथा भुगतान सुविधा देने वाले मंचों समेत सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि कार्ड या प्रीपेड भुगतान उत्पाद (PPI) या यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग कर स्वत: बिल भुगतान (घरेलू या विदेशी) की व्यवस्था में अगर एएफए का अनुपालन नहीं हो रहा है, तो वह व्यवस्था 30 सितंबर, 2021 के बाद जारी नहीं रहेगी.

ग्राहकों को क्या करना है?

अब ग्राहक अपने अकाउंट में बेनिफिशयरी अकाउंट्स को देखें और पता लगाएं कि किसी का अकाउंट इन 6 खातों में तो नहीं है. अगर ऐसा हैं और आप उस अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस बिनेफिशयरी की अकाउंट डिटेल बदलनी होगी. इसके लिए आप एक बार फिर से बेनिफिशयरी एड करें और उसमें नए आईएफएससी कोड एंटर करें. आप इसकी जानकारी अकाउंट होल्डर से भी ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम से खुद भी इसका पता कर सकते हैं.

क्‍या होता है आईएफएससी कोड?

IFSC (Indian Finance System Code) कोड 11 डिजिट का एक कोड होता है, जिसमें अल्‍फाबेट और नंबर – दोनों होते हैं. NEFT, RTGS, IMPS के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस कोड का इस्‍तेमाल किया जाता है. यह हर एक बैंक ब्रांच का Unique Code होता है. डिजिटल बैंकिंग के लिए IFSC कोड बहुत जरूरी होता है. बिना IFSC कोड के ट्रांजैक्शन नहीं होगा.

Published - October 7, 2021, 04:10 IST