बदल गया अंदाज- अब घड़ी और बैंड से होगा पेमेंट, बिना पिन के करें ₹5000 तक भुगतान

Axis bank - यह वेयरएबल्स सीधे एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होता है और यह एक रेगुलर डेबिट कार्ड (Debit Card) की तरह काम करता है.

Axis Bank, Axis bank payment device, Axis bank launches wearable contactless, Digital payment

डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी के साथ ही कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का सिस्टम भी काफी तेजी से बदल रहा है. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, वॉलेट के जरिए पेमेंट के बाद अब चाबी की रिंग (Keychain) और घड़ी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. देश के बड़ा प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वेयर एन पे (Wear N Pay) ब्रांड से वेयरएबल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस लॉन्च की है. ये डिवाइस बैंड, Key Chain और वॉच लूप के साथ पहना जा सकता है. इसकी कीमत 750 रुपए है.

यह वेयरएबल्स सीधे एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होता है और यह एक रेगुलर डेबिट कार्ड (Debit Card) की तरह काम करता है. यह किसी भी मर्चेंट स्टोर पर खरीद की अनुमति देता है जो कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को स्वीकार करता है. वियर एन पे डिवाइस को फोन पर या किसी भी एक्सिस बैंक की ब्रांच से ऑर्डर किया जा सकता है.

बिना पिन 5 हजार रुपए तक कर सकते हैं पेमेंट
इसके जरिए आप बिना पिन 5,000 रुपए तक का भुगतान प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर कर सकते हैं. 5 हजार रुपए से ज्यादा के भुगतान पर पिन की जरूरत होगी. बैंक ने इन उत्पादों को डिजाइन और बनाने के लिए Thales और Tappy Technologies के साथ भागीदारी की है, जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

बैंक ने इन उत्पादों को डिजाइन और बनाने के लिए Thales और Tappy Technologies के साथ भागीदारी की है, जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस बाजार में टैप करने के लिए, हमारे वेयर ‘N’ पे प्रोग्राम काफी किफायती है और यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है. यह पेमेंट का एक सेफ और सिक्योर मोड है.

Published - March 10, 2021, 08:09 IST