सेविंग बैंक अकाउंट का कोई रोल है. खासकर इमरजेंसी के लिए पैसे जोड़ने हों तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. इसमें पैसे जमा करके छोड़ दें और बैंक ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न जोड़ता रहेगा. भविष्य में बड़ी रकम की जरूरत हो तो सेविंग खाते के इस पैसे से आसानी से काम चला सकते हैं. सेविंग खाते में जमा पैसा सुरक्षित होता है, अच्छा रिटर्न देता है और जब चाहे उसे इस्तेमाल में ले सकते हैं. लेकिन एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एक ऐसा खाता शुरू किया है जो शॉपिंग पर आपको कैशबैक देता है.
जब भी आप किसी बैंक में सेविंग खाता खोलते हैं तो सबसे पहले ये देखते हैं कि मिनिम बैलेंस कितना रखन होगा, फ्री ट्रांजेक्शन कितना मिलेगा, चेकबुक और एटीएम के चार्जेज क्यो होंगे. एक्सिस बैंक (Axis Bank) इन सभी सुविधाओं के साथ सेविंग खाते पर एक नया फीचर दे रहा है जो कैशबैक से जुड़ा है. एक्सिस बैंक के मुताबिक अगर कोई ग्राहक 6 सितंबर 2021 से 6 दिसंबर 2021 के बीच ASAP digital savings अकाउंट खोलता है तो अगले 180 दिनों के भीतर उसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर 10-15 परसेंट तक का कैशबैक दिया जाएगा.
यह अकाउंट खोलने के बाद ग्राहक को ‘ग्रैब डील’ के जरिये एक्सिस बैंक (Axis Bank) के डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करना होगा. शॉपिंग करने के 90-120 दिनों के भीतर कैशबैक अमाउंट सेविंग खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है
सेविंग खाते में जो भी कैशबैक जुड़ता जाएगा, उस पर बैंक की तरफ से ब्याज दिया जाएगा
बैंक के ब्रांच में जाए बिना वीडियो केवाईसी के जरिये यह सेविंग खाता खोला जा सकता है. इसके लिए ब्रांच में जाकर कोई कागज देने की जरूरत नहीं. खाता खुलने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक मिलना शुरू हो जाता है
देश के सभी ई-कॉमर्स कंपनियों से शॉपिंग करने पर कैशबैक का लाभ दिया जाएगा
कैशबैक पाने के लिए क्या करना होगा
ट्रांजेक्शन हमेशा ग्रैब डील प्लेटफॉर्म से होना चाहिए
शॉपिंग करने पर ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंकों को वेरिफाई करना होगा
ई-कॉमर्स कंपनियों पर पेमेंट के लिए ध्यान रखें कि उसी डेबिट कार्ड को वेरिफाई करना होगा जो कैशबैक ऑफर वाला हो
चार तरह के डिजिटल अकाउंट
इसमें 4 तरह के डिजिटल सेविंग अकाउंट आते हैं और उन पर अलग-अलग कैशबैक दिया जाता है. ईजी डिजिटल सेविंग अकाउंट पर 10 परसेंट, प्राइम डिजिटल सेविंग अकाउंट पर 12.5 परसेंट, प्रायरिटी डिजिटल सेविंग अकाउंट पर 15 परसेंट और बरगंडी डिजिटल सेविंग अकाउंट पर 15 परसेंट का कैशबैक मिल रहा है.
यहां ध्यान रखने वाली है कि जो डिजिटल खाते ऑफर पीरियड के दौरान खुलेंगे यानी कि 6 सितंबर से 6 दिसंबर 2021 के बीच, उन पर ही कैशबैक का लाभ मिलेगा. यह भी ध्यान रखना होगा कि खाता खोलते समय उसमें कितना बैलेंस जमा करना है, एवरेज बैलेंस क्या होगा, ये सभी बातें खाते के प्रकार पर निर्भर करेंगी. ग्राहक को इस बारे में पहले ही पता कर लेना चाहिए.