credit cards: क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये 5 गलतियां कीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल में

अगर आप लापरवाही से credit card का इस्तेमाल करेंगे तो आप कर्ज के बुरे जाल में फंस सकते हैं. इससे आपकी पूरी फाइनेंशियल हेल्थ गड़बड़ा सकती है.

Bajaj Finserv RBL Bank SuperCard offers 5 per cent cash back on shopping

सुपरकार्ड से जितनी खरीदारी करेंगे, उतना ही रिवॉर्ड मिलेगा.

सुपरकार्ड से जितनी खरीदारी करेंगे, उतना ही रिवॉर्ड मिलेगा.

credit cards: क्रेडिट कार्ड्स (credit cards) का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो ये बड़े काम के साबित हो सकते हैं और इनमें कई फायदे भी मिलते हैं. हालांकि, अगर आप लापरवाही से इनका इस्तेमाल करेंगे तो आप कर्ज के बुरे जाल में भी फंस सकते हैं. इससे आपकी पूरी फाइनेंशियल हेल्थ गड़बड़ा सकती है. यहां हम आपको ऐसे ही 5 बिंदुओं पर आगाह करने जा रहे हैं जिनसे बचकर आप खुद को मानसिक शांति में रख सकते हैं और आपकी फाइनेंशियल हेल्थ भी दुरुस्त रहती है.

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को 30% से ऊपर रखना

क्रेडिट कार्ड (credit cards) की कुल लिमिट का जितना हिस्सा आप इस्तेमाल करते हैं उसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहा जाता है. आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30 फीसदी से ऊपर जाने पर ये बताता है कि आपकी कर्ज लेने में ज्यादा दिलचस्पी है. आप इस आकंड़े को पार करते हैं तो क्रेडिट ब्यूरो आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) को कम कर देते हैं.

इससे बचने का उपाय यही है कि अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा खर्च न करें.

लगातार न्यूनतम बकाया रकम चुकाना

क्रेडिट कार्ड (credit cards) यूजर्स को लगता है कि न्यूनतम बकाया बिल को चुकाने से उन पर कोई फाइनेंस चार्ज नहीं लगेंगे. जबकि ऐसा नहीं है. ऐसा करने पर आप पर लगने वाली लेट पेमेंट फीस ही बचती है. आपको 23%-49% तक फाइनेंस चार्जेज चुकाने पड़ते हैं. पूरे क्रेडिट कार्ड बकाया का भुगतान नहीं करने पर आपसे नए ट्रांजैक्शंस पर इंटरेस्ट फ्री की सुविधा भी वापस ली जा सकती है.

इससे बचने का एक तरीका ये है कि अपने न चुकाए जा सकने वाले हिस्से को आप EMI में तब्दील करा लें. इसमें आपको थोड़ा फायदा हो सकता है.

रिवॉर्ड पॉइंट्स की एक्सपायरी डेट पर नजर न रखना

क्रेडिट कार्ड (credit cards) से की जाने वाली खरीदारी पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. इनका आप कई जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की एक्सपायरी डेट भी होती है. ऐसे में इन पर नजर रखना जरूरी होता है.

क्रेडिट लिमिट न बढ़वाना

क्रेडिट कार्ड (credit cards) रखने वाले अक्सर खर्च बढ़ने के डर से अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने से डरते हैं. हालांकि, अगर आप क्रेडिट कार्ड से समझदारी के साथ खरीदारी करते हैं तो ऊंची क्रेडिट लिमिट आपकी वित्तीय हेल्थ को मजबूत बनाती है.

ऐसे में क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बैंक के ऑफर पर विचार करना चाहिए. वित्तीय इमर्जेंसी में ये ऊंची क्रेडिट लिमिट आपके काम आ सकती है.

क्रेडिट कार्ड से कैश विद्ड्रॉ करना

क्रेडिट कार्ड्स (credit cards) से नकदी निकालने पर आपको विद्ड्रॉल अमाउंट का 3.5 फीसदी तक एडवांस फीस के तौर पर देना पड़ सकता है. इसके अलावा आपको फाइनेंस चार्ज भी देने पड़ते हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी से हमेशा बचना चाहिए.

(लेखक Paisabazaar.com के सीनियर डायरेक्टर हैं. व्यक्त की गई राय निजी है.)

Published - July 4, 2021, 12:57 IST