PNB के ग्राहक ध्यान दें, 1 अक्टूबर से बदल रहे हैं चेकबुक के नियम, तुरंत करें ये काम

PNB की ओर से बताया गया है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक अगले महीने से बंद हो जाएंगी.

From October 1, Cheque Books Of These 2 Banks Won't be Valid

PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगले महीने की एक तारीख यानी एक अक्टूबर से बैंक की चेकबुक के नियम बदल जाएंगे. PNB की ओर से बताया गया है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेकबुक अगले महीने से बंद हो जाएंगी. किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए PNB ने चेकबुक रिप्लेस करने की सलाह अपने ग्राहकों को दी है.

PNB ने ट्वीट कर किया अलर्ट

PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में बैंक ने लिखा है कि 1 अक्टूबर 2021 से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक बंद हो जाएगी. अब आपकी नई चेकबुक PNB के अपडेटेड IFSC कोड और MICR के साथ आएगी.

नई चेकबुक के लिए कैसे करना होगा अप्लाई

PNB ने बताया कि नई चेकबुक के लिए कस्टमर्स ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं वहीं ATM और पीएनबी वन ऐप के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है. इसी के साथ इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

1 अप्रैल 2020 को PNB के साथ मर्ज हुई थी दो बैंक

बीते साल 1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) को PNB के साथ मर्ज किया गया था. तक से दोनों बैंक के कामकाज और ब्रांच PNB के अंडर आ गई हैं.

PNB ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

PNB के मुताबिक नई चेकबुक पर PNB के IFSC और MICR कोड लिखे होंगे. बैंक ने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222 भी जारी किया है. ग्राहक इस नंबर पर फोन कर चेकबुक की जानकारी ले सकते हैं.
वर्तमान में PNB, SBI के बाद सरकारी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है.

Published - September 8, 2021, 07:01 IST