ATM ट्रांजैक्शन फेल होने पर आपका बैंक आपसे वसूलता है चार्ज, आपने नोटिस किया क्या?

ATM Failed transaction- क्या आपने सभी सर्विसेज के साथ उनके चार्ज की जानकारी ली है? क्या कभी नोटिस किया है कि कौन से चार्ज आपसे वसूले जाते हैं और कितना?

ATM Banking, ATM Transaction charge, Failed ATM transaction, Failed ATM transaction fee, insufficient balance charges, SBI ATM transaction, Bank charges

बैंक में खाता और एटीएम से विड्रॉल आम बात है. देश के ज्यादातर नागरिकों का आज बैंक में खाता है. लेकिन, क्या आपने सभी सर्विसेज के साथ-साथ उनके चार्ज की जानकारी ली है? क्या कभी नोटिस किया है कि कौन से चार्ज आपसे वसूले जाते हैं, क्यों वसूले जाते हैं और कितना? ATM ट्रांजैक्शन (ATM Banking) करते वक्त हम बैलेंस का ध्यान रखना कभी-कभी भूल जाते हैं. अकाउंट में इंसफिशिएंट बैलेंस होता है. ऐसे में बैंक आपसे महीने के अंत में मिनिमम बैलेंस चार्ज तो वसूलता ही है, लेकिन अगर इस दौरान आपने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया और ट्रांजैक्शन फेल हो गई तो भी बैंक आपसे चार्ज वसूलता है. यह चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन 20-25 रुपए तक हो सकता है. अलग-अलग बैंक इस पर अलग चार्ज वसूलते हैं.

बैंक अकाउंट में डिपॉजिट कम होने से एटीएम पर आपका ट्रांजैक्शन फेल होता है तो आपको फाइन देना पड़ेगा. ATM ट्रांजेक्शन (ATM Banking) का यह नियम दिसंबर 2020 से लागू हो चुका है. इसलिए पैसा निकालने से अपने अकाउंट का बैलेंस जरूर चेक कर लें.

SBI ग्राहकों को कितनी चुकानी होगी पेनाल्टी?
देश के सबसे बड़े बैंक SBI के ग्राहक को इंसफिशिएंट बैलेंस के चलते एटीएम ट्रांजैक्शन फेल (ATM Failed transaction) होने पर 20 रुपए की पेनाल्टी देनी होगी. इसके अलावा इस पर GST अलग से लगेगा. HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और ICICI बैंक कम अकाउंट बैलेंस पर ट्रांजेक्शन फेल करने पर 25 रुपए फाइन वसूल रहे हैं.

HDFC बैंक कितना लेता है फाइन
HDFC बैंक के ग्राहकों को एक बार ट्रांजैक्शन फेल होने पर 25 रुपए चुकाने होंगे. दुनिया के अन्य बैंक एटीएम में या भारत के बाहर किसी मर्चेंट आउटलेट पर, इंसफिशिएंट बैलेंस होने की स्थिति में भी 25 हर ट्रांजैक्शन पर फाइन वसूला जाएगा.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
एटीएम ट्रांजैक्शन फेल होने पर कोटक महिंद्रा बैंक 25 रुपए चार्ज वसूलता है.

यस बैंक (Yes Bank)
इंसफिशिएंट बैलेंस होने की वजह से बैंक हर महीने 25 रुपए का शुल्क लेता है.

एक्सिस बैंक (Axis Bank)
बैंक के घरेलू एटीएम में इंसफिशिएंट बैलेंस होने पर एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए 25 प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज वसूलता है.

​फाइन से बचने के लिए अपनाए यह तरीका
ज्यादातर बैंक SMS और कॉल के जरिए अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देते हैं. अगर आपको यह याद नहीं है कि अकाउंट में कितने पैसे हैं तो आप एटीएम जाने से पहले इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए UPI ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

​दूसरे बैंक के एटीएम में बैलेंस चेक करने पर भी चार्ज
दूसरे बैंक के एटीएम में बैलेंस चेक करने पर आपको चार्ज देना पड़ सकता है. अभी ज्यादातर बैंक दूसरे बैंक के ग्राहकों को 5 से 8 ट्रांजैक्शन की फ्री सुविधा देते हैं. इनमें नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं. इसलिए अगर आपने इस सुविधा का इस्तेमाल कर लिया है तो दूसरे बैंक के एटीएम में बैलेंस चेक नहीं करें. SBI तय सीमा के बाद नॉन-फाइनेंशिल एटीएम इस्तेमाल पर 8 रुपS वसूलता है. इस जीएसटी भी लगता है.

Published - March 22, 2021, 06:04 IST