SBI के बाद अब BOB, PNB ने भी घटाईं ब्याज दरें, जानिए कितना सस्ता हो गया लोन लेना

देश के दिग्गज पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी SBI के बाद ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है. PNB ने ब्याज दरों मे 0.25% की कटौती का ऐलान किया है.

After SBI, Bank of Baroda,pnb slashes interest rates on home and car loans

SBI ने भी फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की ब्याज दरों को कम करने का ऐलान किया था.

SBI ने भी फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की ब्याज दरों को कम करने का ऐलान किया था.

देश के दिग्गज पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी एसबीआई के बाद ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है. पीएनबी ने रेपो रेट आधारित लोन (RLLR) पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है. पीएनबी ने इसे पहले की 6.80 प्रतिशत रेट से कम कर 6.55 प्रतिशत पर ला दी है. नई दरें 17 सितंबर 2021 से लागू हो गई हैं.

सभी नए लोन पर आज से लागू

रेपो रेट (REPO RATE) भारतीय रिजर्व बैंक तय करता है. फिलहाल रेपो रेट 4.00 प्रतिशत है. खबर के मुताबिक, सभी नए फ्लोटिंग रेट पर्सनल या रिटेल लोन (हाउसिंग, ऑटो आदि) और माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज लोन के लिए फ्लोटिंग रेट लोन 17 सितंबर 2021 से (2.55% + 25bps of BSP के साथ) जारी रहेगा और इसे मंजूरी की तारीख से 3 साल बाद रीसेट कर दिया जाएगा.

अगर आपने इस दौरान लिया है लोन

पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आपने 1 अक्टूबर 2019 और 31 अगस्त 2020 के बीच रेपो रेट लिंक्ड रेट पर लोन लिया है तो तारीख की मंजूरी से वह 2.65% के मार्क पर तीन साल के बाद रीसेट कर दिया जाएगा. अगर इस बीच बढ़ोतरी हो जाती है तब 2.80 प्रतिशत के मार्क अप पर एप्लीकेबल होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदाने घटाए रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी होम लोन और कार लोन की दरों पर छूट का ऐलान किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ( Home Loan) और कार लोन (car Loan ) पर मौजूदा दर में 0.25 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है. इसके अलावा बैंक ने होम लोन की प्रोसेसिंग फीस (Processing fee) से भी छूट देने का ऐलान किया है. बैंक के होम लोन की ब्याज दर 6.75 प्रतिशत और कार लोन 7 प्रतिशत से शुरू होता है.

बैंक ने एक बयान में कहा, “ग्राहक लोन के जल्द अप्रूवल के लिए बैंक की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही डोर स्टेप सर्विस भी मौजूद है.”

बैंक के महाप्रबंधक एच टी सोलंकी ने कहा, आगामी त्योहारों के दौरान रिटेल लोन पर इन पेशकशों के साथ हम हम अपने मौजूदा समर्पित ग्राहकों को त्योहारों का तोहफा देना चाहते हैं. इसके साथ ही बैंक के साथ जुड़ने वाले नये ग्राहकों को भी होम और कार लोन लेने का एक आकर्षक अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं.

SBI पहले ही घटा चुका है ब्याज दरें

आपको बता दें कि इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की ब्याज दरों को कम करने का ऐलान किया था. इसमें क्रेडिट स्कोर से जुड़ा कितनी भी राशि का कर्ज शामिल है, जिस पर 6.70 प्रतिशत की घटी ब्याज दर की पेशकश होगी.

बैंक ने कहा है कि अब 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज की दर एक समान रहेगी. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा कि नयी पेशकश के साथ कर्जदार अब कितनी भी राशि का कर्ज 6.70 प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं. बयान के मुताबिक, ब्याज दर में 0.45 प्रतिशत की कमी से कर्ज लेने वाले को 75 लाख रुपये के ऋण पर 30 साल की अवधि के दौरान 8 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी.

Published - September 17, 2021, 05:39 IST