Aadhaar: 140 करोड़ बैंक खातों में से इतने खाते हो चुके आधार से लिंक, ये कहता है UIDAI का डेटा

Aadhaar: देश में 140 करोड़ में से 120 करोड़ बैंक खातों को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है. खाता आधार से लिंक नहीं होने पर सब्सिडी नहीं आएगी.

aadhar-epf link, UMANG APP, OTP, INSURANCE, COVID

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

Aadhaar:देश में 140 करोड़ में से 120 करोड़ बैंक खातों को पहले ही आधार (Aadhaar) से जोड़ा जा चुका है. लगभग 86 फीसदी बैंक खाते वर्तमान में आधार से जुड़े हुए हैं. यह आंकड़ा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का है.

ये कहा था सुप्रीम कोर्ट ने

2018 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार आधार को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य नहीं है.

हालांकि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा सामने आए आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 86 फीसदी बैंक खाते वर्तमान में आधार से जुड़े हुए हैं.

2019 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि आधार एक वैलिड केवाईसी दस्तावेज है. उसके बाद आधार जमा करना लगभग अनौपचारिक रूप से अनिवार्य हो गया.

अब आधार सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला केवाईसी दस्तावेज है. यदि कोई बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो उसमें सरकारी सब्सिडी क्रेडिट नहीं होगी.

120 करोड़ खाते

यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौरभ गर्ग ने कहा कि देश में 140 करोड़ में से 120 करोड़ बैंक खातों को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है, जिससे लोग फॉर्मल फाइनेंशियल सिस्‍टम में प्रवेश कर सकें.

वर्तमान में प्रत्येक बैंक खाते को आधार से जोड़ा जाना चाहिए, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है. केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को आधार के साथ जोड़ा गया है.

जिसका मतलब है कि जब तक आधार को बैंक खाते से नहीं जोड़ा जाता है तब तक किसी भी व्यक्ति को कोई सरकारी लाभ नहीं मिलेगा. यूआईडीएआई का कहना है कि 2022 के अंत तक बाकी बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया जाएगा.

ऐसे करें स्‍टेटस चेक

आधार को बैंक खाते से लिंक किए बिना किसी को कोई सरकारी लाभ नहीं मिल सकता है जैसे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना, एलपीजी सब्सिडी, पीएम आवास योजना. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि अपने बैंक खाते का स्‍टेटस और आधार लिंक की जांच की जाए.

इसके लिए resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर लॉग इन करके ऑनलाइन जांच की जा सकती है. इसमें आधार संख्या, मोबाइल नंबर और ओटीपी जैसी डिटेल भरनी होगी, लेकिन ऐसा करने के लिए आधार कार्ड धारक का मोबाइल नंबर आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए.

कोई भी व्यक्ति बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से अपने खाते को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकता है.

वह इसे करवाने के लिए बैंक की शाखा में भी जा सकते हैं. आधार, बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली, 2009 में शुरू की गई थी. 2020 तक लगभग 95% वयस्कों और 75% बच्चों को आधार नंबर मिल चुका है.

Published - June 28, 2021, 04:51 IST