पांच वर्षों में रिटेल लोन पोर्टफोलियो में 91 फीसदी की बढ़त: रिपोर्ट

मार्च 2020 में पर्सनल लोन के ओवरऑल पोर्टफोलियो में साल दर साल 31.1% और मार्च 2021 में साल दर साल 20.2% का इजाफा हुआ.

retail loan portfolio, Retail loan, Home Loan, Personal loan, Car Loan, Auto Loan

इस स्कीम के तहत मिनिमम लोन अमाउंट 25 लाख रुपये है और मैक्सिमम रीपेमेंट टेन्योर 10 साल है. 36 महीने की मोरेटोरियम पीरियड के साथ ब्याज दर 8.36% से शुरू होती है

इस स्कीम के तहत मिनिमम लोन अमाउंट 25 लाख रुपये है और मैक्सिमम रीपेमेंट टेन्योर 10 साल है. 36 महीने की मोरेटोरियम पीरियड के साथ ब्याज दर 8.36% से शुरू होती है

सीआरआईएफ हाई मार्क के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2017 और फाइनेंशियल ईयर 2021 के बीच रिटेल लोन पोर्टफोलियो 91% बढ़ा, जो मार्च 2021 में 77.7 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया. इंडिया के लीडिंग क्रेडिट ब्यूरो की रिटेल, माइक्रोफाइनेंस और कमर्शियल लेंडिंग की रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने निकलकर आए हैं.

CRIF हाई मार्क के एमडी और सीईओ नवीन चंदानी ने कहा, “हमारी रिपोर्ट “हाउ इंडिया लेंड्स – फाइनेंशियल ईयर 2017 से 2021 तक” में बीते पांच सालों में भारत में क्रेडिट रुझानों को हाईलाइट करने का प्रयास किया गया है. उधार देने वाले संस्थान और पॉलिसी मेकर्स रिपोर्ट से लाभान्वित हो सकते हैं और अनुकूल ऋण देने के माहौल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कर सकते हैं. क्रेडिट के विकास से आर्थिक विकास को गति मिलती है, हम उन रिपोर्टों का अध्ययन करने और प्रकाशित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो लोन देने वाले इकोसिस्टम को लाभान्वित करेंगे.”

पर्सनल लोन

मार्च 2020 में ओवरऑल पोर्टफोलियो में साल दर साल 31.1% और मार्च 2021 में साल दर साल 20.2% का इजाफा हुआ. 43% और 37.4% की हिस्सेदारी के साथ, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक ओवरऑल पर्सनल लोन (मूल्य के अनुसार) पर हावी हैं. मार्च 2021 तक, NBFCs छोटे टिकट वाले पर्सनल लोन पर हावी थे, जिनका 48.8% (मूल्य के आधार पर) और 65.7% (वॉल्यूम के अनुसार) था.

क्रेडिट कार्ड्स

मार्च 2021 तक, क्रेडिट कार्ड में कुल 173.9 हजार करोड़ रुपए बैलेंस थे और 608.89 लाख कार्ड प्रचलन में थे. मूल्य में 11.6% साल-दर-साल इजाफा और वॉल्यूम में 13.5% साल-दर-साल इजाफा दिखाई देता है. प्राइवेट बैंक वैल्यू और वॉल्यूम दोनों के मामले में क्रेडिट कार्ड बाजार में आगे हैं. पूरे देश में लॉकडाउन के कारण फाइनेंशियल ईयर 2021 की पहली तिमाही में जारी किए गए नए कार्ड में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 80% की कमी आई. फाइनेशियल ईयर 2021 में 54% नए क्रेडिट कार्ड 35 साल से कम आयु के उधारकर्ताओं को दिए गए थे

दोपहिया वाहन लोन

मार्च 2021 तक दोपहिया लोन का पोर्टफोलियो बकाया 77,900 करोड़ रुपए था, जो वैल्यू के हिसाब से 10.6% और वॉल्यूम के हिसाब से 6.3% की दर से बढ़ रहा था. वैल्यू और वॉल्यूम के हिसाब से एनबीएफसी और प्राइवेट बैंक इन लोन पर हावी हैं. फाइनेंशियल ईयर 2017 और फाइनेंशियल ईयर 2021 के बीच औसत टिकट आकार में 23% की वृद्धि हुई.

एनबीएफसी ने उसी समय के दौरान वॉल्यूम और वैल्यू के आधार पर दोपहिया वाहनों का प्रोडक्शन किया. एनबीएफसी की तुलना में प्राइवेट बैंक का ज्यादा बड़ा टिकट साइज था. फाइनेंशियल ईयर 2021 में, 61.3% दोपहिया लोन लेने वाले 35 साल से कम आयु के हैं. फाइनेंशियल ईयर 2021 में, 64.5% दोपहिया लोन नए-से-क्रेडिट (एनटीसी) लोन लेने वालों को दिए गए थे.

ऑटो लोन

मार्च 2021 तक, ऑटो लोन में 4.34 लाख करोड़ रुपए का पोर्टफोलियो बकाया था, मूल्य में% साल दर साल लाभ का प्रतिनिधित्व करता है. निजी बैंकों, पब्लिक सेक्टर के बैंकों और गैर-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों सहित सभी लोन देने वाले समूहों की ऑटो लोन क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है. फाइनेंशियल ईयर 2017 और फाइनेंशियल ईयर 2021 के बीच औसत टिकट आकार में 17% का इजाफा हुआ. फाइनेंशियल ईयर 2021 में 36-50 साल की आयु वालों ने सबसे ज्यादा लोन लिया था, जो वैल्यू (मूल्य के अनुसार) का 41% था. फाइनेंशियल 2021 में, 28.4% वाहन लोन नए-से-क्रेडिट (NTC) उधारकर्ताओं को दिए गए थे.

होम लोन

मार्च 2020 में पूरे पोर्टफोलियो में साल दर साल 8.8% और मार्च 2021 में साल दर साल 12.1% का इजाफा हुआ. अफोर्डेबल होम लोन (35 लाख के टिकट आकार के साथ होम लोन) होम लोन इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो मार्च 2021 में 58% वॉल्यूम और 85% मूल्य के लिए जिम्मेदार है.

वैल्यू और वॉल्यूम के आधार पर, पब्लिक सेक्टर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एचएफसी समग्र गृह ऋण बाजार और किफायती गृह ऋण बाजार पर हावी हैं. वित्त वर्ष 2017 और वित्त वर्ष 2021 के बीच होम लोन के लिए औसत टिकट का आकार 16% बढ़कर 24.6 लाख रुपए से 28.5 लाख रुपए हो गया. वित्त वर्ष 2021 में 36-50 वर्ष की आयु के उधारकर्ताओं ने इस ऋण क्षेत्र का नेतृत्व किया, जो कि 48.6% उत्पत्ति (मूल्य के अनुसार) के लिए जिम्मेदार है.

Published - September 20, 2021, 11:14 IST