मजबूत इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने के लिए इन 9 बातों का रखें ध्‍यान

Mobile Banking: ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनी FIS के मुताबिक अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के बीच बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 22, 2021, 11:12 IST
SBI, CYBER FRAUD, SBI CUSTOMER, LINK, FRAUD, ONLINE FRAUD, FISHING

35 फीसदी मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) यूजर्स लगातार फ्रॉड के अनुभव का सामना किया है

35 फीसदी मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) यूजर्स लगातार फ्रॉड के अनुभव का सामना किया है

जिंदगी में होने वाले रोजाना के लेन देन में अब टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है. ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें सिक्योरिटी संबंधी समस्या या मोबाइल-इंटरनेट बैंकिंग (Mobile Banking) इस्तेमाल करने के दौरान फ्रॉड का अनुभव न हुआ होगा. ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनी FIS के नए शोध के मुताबिक बीते 11 महीनों (जून 2020 से लेकर अप्रैल 2021) के दौरान अलग-अलग आयु समूह के लोगों सबसे ज्यादा फ्रॉड संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. 35 फीसदी मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) यूजर्स लगातार फ्रॉड के अनुभव का सामना किया है.

एक मजबूत पासवर्ड आपको बैंक फ्रॉड से काफी सुरक्षा प्रदान करता है. आइए इन 9 प्वाइंट्स की बदौलत जानते हैं कि आप कैसे एक मजबूत पासवर्ड तैयार कर सकते हैं.

स्टेट बैंक का ट्वीट

“एक मजबूत पासवर्ड आपको हाई लेवल सुरक्षा प्रदान करता है. इन आठ तरीकों से आप एक न हैक किया जा सकने वाला पासवर्ड तैयार कर सकते हैं. और खुद को साइबर क्राइम से बचा सकते हैं. सुरक्षित रहिए और #SafeWithSBI! #CyberSafety #StrongPassword #OnlineSafety #CyberCrime #StaySafe”

एक मजबूत पासवर्ड की गाइडलाइन

1. पासवर्ड में बड़े और छोटे दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें. जैसे ahBjBh
2. पासवर्ड में नंबर और सिंबल दोनों को शामिल करें AjnGH98@k
3. एक मजबूत पासवर्ड कम से कम 8 करेक्टर का होता है. जैसे AjhUIj@0
4. डिक्शनरी के कॉमन शब्द जैसे islocked और thisismypassword
5. आसानी से याद हो सकते वाले शब्द जैसे ‘abcde’ या ‘wxyz’ या ‘qwerty’ का इस्तेमाल न करें
6. सरलता से ट्रेस किए जा सकने वाले शब्द जैसे ‘abcdefgh’ या ‘12345678’ या ‘abcd1234’
7. अपने नाम को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल न करें. जैसे ‘Kaushik123’ या ‘Kaushik@1234’
8. अपनी डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड के रूप में न चुनें. जैसे ‘15061985’ या ‘15June1989’

हर महीने अपना पासवर्ड बदलने की कोशिश कीजिए

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में बैंक लोन फ्रॉड की रकम वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 1.85 ट्रिलियन रुपए से घटकर 1.38 ट्रिलियन रुपए हो गई है. आरबीआई के मुताबिक 2009 से लेकर आजतक भारत में 5291 ट्रिलियन रुपए का बैंक फ्रॉड हो चुका है.

Published - August 22, 2021, 11:12 IST