इन 9 स्टेप्स से SBI कस्टमर्स हो जाएंगे UPI फ्रॉड से सेफ, झटपट जानिए पूरी प्रोसेस

SBI कस्टमर्स UPI फ्रॉड से कैसे बचेंः SBI UPI सर्विस इनेबल या डिसेबल करने की ताकत कस्टमर्स को दे रहा है. इंटरनेट बैंकिंग या YONO ऐप से ऐसा कर सकते हैं.

Changed rules: You will be able to login in SBI's YONO app only from the mobile number registered in the bank

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

मोबाइल या ऐप बेस्ड बैंकिंग के दौर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) कोड या QR कोड सबसे अहम चीज हो गई है. ऐसे में आपसे हुई एक छोटी सी भी गलती फर्जीवाड़ा करने वालों को आपका खाता करने की आजादी दे देगी.

इस तरह के फ्रॉड से अपने कस्टमर्स को बचाने के लिए देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) UPI सर्विस को इनेबल (चालू) या डिसेबल (बंद) करने की ताकत कस्टमर्स को दे रहा है. यह ठीक वैसा ही है जैसे आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड की लिमिट तय करते हैं.

SBI ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है.

आप आसानी से UPI सर्विस को अपने हिसाब से कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं. ये काम आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए आसानी से कर सकते हैं.

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इसे करने के 9 आसान स्टेप्स

1. SBI इंटरनेट बैंकिंग onlinesbi.com पर जाएं

2. माय प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं

3. यहां आपको More ऑप्शन मिलेगा

4. इसमें आपको इनेबल/डिसेबल UPI ट्रांजैक्शन ऑप्शन मिलेगा

5. अब सबमिट बटन दबाएं और एक नया पेज खुलेगा

6. आपको प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा

7. पासवर्ड डालिए और सबमिट कीजिए

8. अगली स्क्रीन में अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिए

9. अब इनेबल/डिसेबल ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए और सबमिट कर दीजिए

अगर आपने UPI ट्रांजैक्शन परमिशन को इस तरह से डिसेबल किया है तो आप इसी तरीके से इसे इनेबल भी कर सकते हैं.

YONO पर इन 9 स्टेप्स में करें

1. YONO पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें

2. My Profile सेक्शन में जाएं

3. यहां आपको UPI ऑप्शन मिलेगा

4. यहां आपको इनेबल/डिसेबल UPI ट्रांजैक्शन ऑप्शन मिलेगा

5. ऑप्शन सेलेक्ट करें और इसके बाद ON/OFF ऑप्शन आएगा

6. अपने विकल्प को सेलेक्ट करें और सबमिट कर दें

7. होम पेज पर जाएं और फिर से लॉगइन करें

8. स्टेटस देखें और कनफर्म करें

9. अब आप इन्हीं स्टेप्स पर चलकर अपनी मनमर्जी से इसे तय कर सकते हैं

Published - June 23, 2021, 12:47 IST