बैंकिंग सेक्टर ने सितंबर 2021 में 1,091 हजार नए क्रेडिट कार्ड में रिपोर्ट किए. सालभर पहले हुई बढ़त से यह 110 प्रतिशत अधिक है. सितंबर माह में HDFC बैंक ने सबसे अधिक 2,44,000 नए कार्ड जारी किए. इसी के साथ क्रेडिट कार्ड का टोटल बेस 6.5 करोड़ पहुंच गया, जो सालभर पहले की तुलना में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि है. यह 11 महीनों का अब तक का सबसे अधिक है.
1. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की डिजिटल पेमेंट्स ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, ICICI बैंक खर्च के मामले में HDFC के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक रहा.
2. ICICI बैंक में सबसे मजबूत ग्रोथ (26.1 प्रतिशत YoY) दिखी. इसके बाद सबसे अधिक इंडसइंड बैंक (15.6 प्रतिशत), SBI कार्ड (14.3 प्रतिशत) और RBL बैंक (14.1 प्रतिशत) में वृद्धि देखने को मिली.
3. सितंबर 2021 में आउटस्टैंडिंग क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6.5 करोड़ पहुंच गई. यह 11 महीनों की सबसे अधिक है.
4. अमेरिकन एक्सप्रेस और सिटिबैंक में पांच से 10 प्रतिशत की गिरावट हुई. SBI कार्ड्स और ICICI बैंक का प्रदर्शन अच्छा बना रहा. इनके मार्केट शेयर सालाना आधार पर 59-218 बेसिस पॉइंट की बढ़त के साथ क्रमशः 19.3 फीसदी और 18 पर्सेंट पहुंच गए.
5. प्रति कार्ड मासिक खर्च बढ़कर 12,400 हो गया, जो पिछले छह महीनों में 10,700 (कोरोना पूर्व स्तर से ऊपर) के औसत पर था.
6. IIB और कोटक महिंद्रा बैंक (KMB) ने मासिक खर्च में सबसे अधिक 2,400 रुपये और 2,200 रुपये क्रमशः की बढ़त दर्ज की. वहीं ICICI बैंक में 1,400 रुपये की बढ़त हुई.
7. दूसरी ओर, प्रति कार्ड ट्रांजैक्शन अगस्त में घटकर 2.8 पर आ गया, जो मार्च 2021 में 3.1 था.
8. UPI में तेज बढ़त हो रही है. टोटल पेमेंट में 99 प्रतिशत की सालाना बढ़त हुई और यह 6,54,000 करोड़ रुपये पहुंच गया. UPI का टिकट साइज मासिक आधार पर 1,791 रुपये पर बरकरार रहा.
9. UPI का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल से सितंबर के बीच यह 80 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 2021 में 73 फीसदी और वित्त वर्ष 2018 में केवल नौ पर्सेंट था. डेबिट/क्रेडिट कार्ड का शेयर 8-10 प्रतिशत रहा.
क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्चे पिछले कुछ महीनों से बढ़ रहे हैं. आर्थिक गतिविधियां बढ़ने और फेस्टिव सीजन के चलते कुछ समय तक मॉडरेट रेट पर वृद्धि बरकरार रहनी चाहिए.