विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बकाया 80% कर्ज रिकवर हुआ: ED

ED ने कहा है कि उसने 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं और इनमें से 9,371.17 करोड़ रुपये सरकारी बैंकों और सरकार को ट्रांसफर भी कर दिया है

ED, PMLA, FM nirmala sitaraman, vijay mallya, Mehul Choksi, nirav modi, banks, UBL

Picture: PTI, विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बकाया रकम का एक बड़ा हिस्सा उनकी संपत्तियां कुर्क करके वसूला जा चुका है.

Picture: PTI, विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बकाया रकम का एक बड़ा हिस्सा उनकी संपत्तियां कुर्क करके वसूला जा चुका है.

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED या प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को एक बड़ी जानकारी दी है. ED के मुताबिक, बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने और उनसे लिए गए कर्ज न चुकाने के मामलों में आरोपी कुछ बड़े कारोबारियों- विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से बकाया रकम का एक बड़ा हिस्सा उनकी संपत्तियां कुर्क करके वसूला जा चुका है. ED ने ये भी बताया है कि उसने इन जब्त की गई संपत्तियों का एक हिस्सा इन बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दिया है.

बैंकों को मिले 9,371 करोड़

बुधवार को ED ने ट्वीट करके कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट या कालाधन निरोधी कानून) के तहत की गई कार्रवाई में न सिर्फ अब तक 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच/सीज की हैं, बल्कि इन संपत्तियों का एक हिस्सा यानी 9,371.17 करोड़ रुपये सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर भी कर दिया है. ED ने कहा है कि कालेधन कानून के तहत इन आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में जब्त की गईं 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति इन मामलों में बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45 फीसदी बैठता है.

इसका मतलब ये है कि इन आरोपियों पर बैंकों के बकाये का अब महज 20 फीसदी हिस्सा ही वसूला जाना बाकी है.

ED का ट्वीट

ED ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया

ED की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि भगोड़े और आर्थिक अपराधियों के मामलों पर सक्रिय रूप से काम हो रहा है. इनकी संपत्तियां जब्त की गई हैं और बकाये की रिकवरी की गई है. सरकारी बैंकों को पहले ही इनके शेयरों की बिक्री से 1,357 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.
अब तक बैंकों को इस तरह की जब्त की गई संपत्तियों से कुल 9,041.5 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

UBL के 5,800 करोड़ के शेयर बेचे

गौरतलब है कि कभी विजय माल्या की कंपनी रही यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड (UBL) के 5,824.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कंसोर्शियम की ओर से डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल ने की है. 25 जून को शेयरों की बिक्री से 800 करोड़ रुपये की और कमाई होने की उम्मीद है.

Published - June 23, 2021, 01:23 IST