75th Independence Day Offers: HDFC बैंक दे रहा FD पर इंडिपेंडेंस डे ऑफर, आपको होगा फायदा

HDFC बैंक ने कहा है कि अगर कोई 7500 रुपये या उससे ज्‍यादा की FD कराता है तो बैंक उसे 7500 रुपये का फ्री वाउचर देगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 13, 2021, 03:33 IST
HDFC Bank, HDFC Bank independence day offer, FD offer, Fixed Deposit

HDFC Bank FD Offer: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर निजी क्षेत्र का HDFC बैंक अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. एचडीएफसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई 7500 रुपए या उससे ज्‍यादा का फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट कराता है तो बैंक उसे 7500 रुपए फ्री वाउचर देगा. लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि FD 15 अगस्त से पहले करानी होगी क्योंकि यह ऑफर 75वें स्वतंत्रता दिवस तक ही मान्य है. साथ ही एफडी ऑनलाइन मोड से करानी होगी.

HDFC Bank के इंडिपेंडेंस डे ऑफर (Independence Day Offer) की डिटेल्स के मुताबिक, जो ग्राहक ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन मोड जैसे कि नेटबैंकिंग (Online Banking), मोबाइल बैंकिंग या मोबाइल नंबर के जरिए इंस्टैंट बुकिंग के माध्यम से 15 अगस्त से पहले एफडी (Fixed Deposit) करानी होगी. एफडी 7500 रुपये से कम की नहीं होनी चाहिए और 1 साल से कम अवधि की नहीं होनी चाहिए.

एफडी की शर्तें और नियम : –

– बैंक की ओर यह भी शर्त रखी है कि इस ऑफर का फायदा वो ही ले पाएंगे जो ऑनलाइन आवेदन करने के साथ कम से कम एक साल के लिए Fixed Deposit कराते हैं.
– इस ऑफर का फायदा कोई भी कस्‍टमर एक बार ही ले सकता है.
– कस्‍टमर को वाउचर एफडी बुक कराने के 30 दिन बाद दिया जाएगा.
– वाउचर में एक डिस्‍काउंट कोड होगा, जिसे कस्‍टमर रिडीम करा सकते हैं. वहीं इसके यूज को भी ट्रैक किया जाएगा.
– इस ऑफर सिर्फ एचडीएफसी बैंक के कस्‍टमर्स के लिए अवेलेबल हैं.

कैसे ऑफर को करा सकते हैं रिडीम :

– कंडीशनल वाउचर/ऑफर एक माइक्रोसाइट पर लिस्ट होंगे, जहां से कस्‍टमर्स रिडीम कर सकेंगे.
– कस्‍टमर्स को माइक्रोसाइट लिंक के साथ एक कम्युनिकेशन प्राप्त होगा.
– एलिजिबल कस्‍टमर्स ऑफर्स को देख पाएंगे.
– चुने गए कंडीशनल वाउचर के लिए आगे बढ़ने के लिए कस्‍टमर्स को ‘क्लेम कोड’ कॉल पर क्लिक करना होगा.
– आपके सामने एक पॉप अप सामने आएगा. जिसे देखने के बाद कस्‍टमर्स को मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी जैसी जानकारी एंटर करनी होगी.
– कस्‍टमर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे उन्हें ‘एंटर ओटीपी’ बॉक्स में डालना है.
– ओटीपी वैलिड होने के बाद सब्मिट क्लि‍क करना होगा.
– उसके बाद चुना गया कंडीशनल वाउचर कंडीशनल वाउचर मोबाइल नंबर और ईमेल पर पहुंच जाएगा.

Published - August 13, 2021, 03:33 IST