फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को देश में सबसे पारंपरिक और सुरक्षित निवेशों में से एक माना जाता है. कई निवेशक इसे सबसे सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाला विकल्प मानते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आप अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो तैयार कर रहे हों तो उसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का भी एक हिस्सा होना जरूरी है. अलग-अलग बैंक अलग-अलग अवधि के आधार पर ग्राहकों को ब्याज दर ऑफर करते हैं.
स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 6.75% और 7% का ऑफर दे रहे हैं. इनमें सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 से 10 साल तक के लिए 3.25% से 6.75% तक FD पर ब्याज ऑफर कर रहा है. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 से 10 साल तक के लिए 3% से 7% तक FD पर ब्याज ऑफर कर रहा है. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में FD कराने पर 2.5% से 6.75% ब्याज दर मिल रही है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक FD कराने पर 3% से 6.75% तक की ब्याज का ऑफर दे रहा है.
टॉप कमर्शियल बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक की तुलना में कमर्शियल बैंक में ब्याज दर कम है. स्टेट बैंक में 7 दिन से 10 साल तक की FD कराने पर आम लोगों के लिए 2.9 फीसदी से 5.4 फीसदी तक की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि सीनियर सिटीजन के मामले में 80 bps या 0.80 फीसदी ज्यादा यानि 3.40 फीसदी से 6.20 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
HDFC बैंक की बात करें तो वो सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है. जो 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाली FD कराने पर 2.50 फीसदी से 5.50 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के मामले में 75 bps या 0.75 फीसदी ज्यादा यानि 3 फीसदी से 6.25 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
दूसरे बड़े बैंक ICICI की बात करें तो 7 दिन से 10 साल तक अवधि वाली FD कराने पर 2.5 फीसदी से 5.50 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. सीनियर सिटीजन के मामले में ये ब्याज दर बढ़कर 3.00 फीसदी से 3.60 फीसदी हो जाती है.
RBI ने बीते कुछ सालों में स्मॉल फाइनेंस बैंक कैटेगरी का निर्माण किया है. इस कैटेगरी में स्मॉल बिजनेस यूनिट, स्मॉल और मार्जिनल किसान, माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्री या असंगठित क्षेत्र आते हैं. RBI से लाइसेंस हासिल करने वाला पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक था. उसे अप्रैल 2016 में लाइसेंस हासिल हुआ था. देश में अभी कुल 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक काम कर रहे हैं. इसके अलावा RBI को और स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एप्लीकेशन हासिल हो रही हैं.