30 June 2021 Deadline: जून माह में 20 दिन बाकी रह गए हैं. इस दौरान कई ऐसे जरूरी काम है जो नहीं करने पर आपको नुकसान हो सकता है. इस महीने आपको आईएफएससी कोड (IFSC) और चेकबुक बदलवाने के साथ पैन-आधार को लिंक करने सहित कई काम करने हैं. वहीं अगर आप बैंक में रुपये जमा करने की सोच रहे हैं तो भी अच्छे ऑफर हैं. कई बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहे हैं.
इधर आईएफएससी कोड में बदलाव को लेकर केनरा बैंक की ओर से लगातार ग्राहकों को बताया जा रहा है. जिससे ग्राहक 30 जून से पहले बैंक से अपने नए आईएफएससी कोड पता कर लें. आईएफएससी के बारे में पता करने के लिए केनरा बैंक ने सिंडिकेट बैंक के सभी ग्राहकों को 30 जून तक का समय दिया है.
इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड से आधार को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने PAN को आधार से लिंक करने के लिए 30 जून, 2021 तक का समय दिया है. अगर कोई पैन से आधार लिंक नहीं करा पाता है तो उसपर 1000 रुपये का जुर्माना लग सकता है. साथ ही उसका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो जाएगा.
1 जुलाई से सिंडिकेट बैंक के IFSC कोड्स बदल जाएंगे. आईएफएससी के बारे में पता करने के लिए केनरा बैंक ने सिंडिकेट बैंक के सभी ग्राहकों को 30 जून तक का समय दिया है. केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब नये IFSC का इस्तेमाल करना होगा.
SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की थी. ये स्पेशल स्कीम 30 जून, 2021 को खत्म हो रही है. इन योजनाओं में सीनियर सिटीजन्स को आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है.