1st June Changes: अगर आपको बैंकों में कोई काम है तो उसे अभी निपटा लें. 1 जून से कुछ बैंकों के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में कोई भी लेनदेन करने से पहले इन नियमों में हो रहे बदलावों के बारे में जरूर जान लें, जिससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न पड़े. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), केनरा बैंक (Canara Bank) या सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के ग्राहक हैं तो हम आपको बता दें कि इन बैंकों के आईएफएससी कोड (IFSC Code) बदलने वाले हैं. इसी के साथ और क्या बदलाव होंगे आइए आपको बताते हैं –
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है. धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए बैंक ने ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन (Positive Pay Confirmation) अनिवार्य किया है. पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार से फ्रॉड पकड़ने वाला टूल है.
BoB के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे. यह नियम 1 जून 2021 से लागू होगा.
बैंक की इस नई व्यवस्था के तहत कोई ग्राहक जब चेक जारी करेंगे तो उन्हें अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी. चेक पेमेंट से पहले इन डिटेल्स को बैंक क्रॉस-चेक करेगा. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंककर्मी उस चेक को रिजेक्ट कर देंगे.
PPF, NSC, KVP और सुकन्या समृद्धि जैसी Small Saving Schemes की ब्याज दरों में भी बदलाव इसी महीने होना है. सरकार की ओर से हर तीन महीने पर स्माल सेविंग्स स्कीम्स की नई ब्याज दरें लागू की जाती हैं. कई बार ऐसा होता है कि पुरानी ब्याज दरें ही रिवाइज कर दी जाती हैं. बीते 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही खत्म होने पर घटाकर नई ब्याज दरें जारी की गई थीं, जिसे 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया गया था और पुरानी दरें ही रह गई थीं. अब 30 जून को फिर से नई ब्याज दरें लागू की जाएंगी.
केनरा बैंक की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई से बैंक का IFSC कोड बदल जाएगा. सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों को नया IFSC कोड 30 जून तक अपडेट करने की सलाह दी गई है. नया IFSC कोड मालूम करने के लिए पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जहां इस संबंध में जानकारी दी गई है. बता दें कि कैनरा बैंक में सिंडीकेट बैंक का विलय किया जा चुका है.