अक्टूबर में दो, तीन नहीं बल्‍क‍ि 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्‍ट

Bank holiday: 3, 10,17, 24, 31 अक्टूबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं 9, 23 अक्टूबर को दूसरा, चौथा शनिवार होने से बैंकों में काम नहीं होगा.

Bank Holiday in August 2021, Bank Holiday List

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

अक्‍टूबर शुरू होने के साथ ही देशभर में त्‍योहारों की शुरुआत होने वाली है. एक तरफ यह महीना त्‍योहारों की खुशियां साथ ला रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महीने मिलने वाली छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में आप अपने परिवार या फिर दोस्‍तों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं. वहीं आपको इस महीने बैंक का कोई काम निपटाना है तो जान लें क‍ि इस महीने कुल 21 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट देख लें. हालांक‍ि यह सारी छुट्टियां अलग-अलग राज्‍यों में रहेगी. वहीं सात दिन बैंकों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की वजह से कोई काम नहीं हो सकेगा. इसलिए जब बैंक के काम के लिए घर से निकलें तो एक बार कैलेंडर जरूर चेक कर लें.

अक्‍टूबर में कहां और कब रहेगी बैंक की छुट्टी जानें

1 अक्टूबर को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में अर्धवार्षिक बैंक क्लोजिंग की वजह बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
6 अक्टूबर को महालयया अमावस्या पर अगरतला, बेंगलूरु और कोलकाता में बैंक में काम नहीं होगा.
7 अक्टूबर को मीरा चोरेल होउबा पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
12 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (सप्तमी) के कारण अगरतला, कोलकाता में बैंक में कामकाज नहीं होगा.
13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (अष्टमी) की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
14 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (नवमी) पर अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में काम नहीं होगा.
15 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर इंफाल और शिमला को छोड़कर देश में सभी जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगा.
16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशानन, टीका ) पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
18 अक्टूबर को बिहू पर गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, मिलाद-ए-शरीफ, बारावफात पर अहमदाबाद, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद पर अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे वहीं इस अवसर पर 22 अक्टूबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

26 अक्टूबर को विलय दिवस पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा

3, 10, 17, 24 , 31 अक्टूबर को रविवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा. वहीं 9 और 23 अक्टूबर को महीने का दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

Published - September 26, 2021, 02:18 IST