Yamaha: यामाहा की FZ बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये शानदार मौका है. कंपनी ने इस धांसू बाइक की कीमतों में काफी कटौती कर दी है.
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, यामाहा (Yamaha) मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा है कि उसने भारत में अपनी FZS 25 और FZ 25 बाइक की शोरूम कीमतों में तत्काल प्रभाव से कटौती की है.
इन मॉडलों की लागत में कमी आने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है. FZS 25 और FZ 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपये और 18,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है.
यामाहा मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अब FZS 25 और FZ 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपये और 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है.
पहले इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,58,600 रुपये और 1,53,600 रुपये थी.
जापान की इस प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा, पिछले दिनों, लागत में वृद्धि हुई थी, जिसके कारण हमारे उत्पादों की शोरूम कीमतों में वृद्धि हुई थी, जो विशेष रूप से FZ 25 श्रृंखला में हुई.
हमारी टीम इन FZ 25 सीरीज की लागतों को कम करने में कामयाब रही है और एक जिम्मेदार निर्माता होने के नाते हम अपने ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाना चाहते हैं.
इस कदम के साथ, कंपनी का लक्ष्य FZ 25 रेंज को अधिक पहुंच योग्य बनाकर संभावित ग्राहकों तक पहुंचना है.
यामाहा FZ 25 और FZS 25 इन दोनों बाइक्स में 249 cc सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 20.5 bhp का पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसके साथ ही इन बाइक्स में मल्टी फंक्शन LCD इंस्ट्रमेंट पैनल, साइड स्टैंड कट् ऑफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
यामाहा इंडिया फिलहाल नई FZ-X बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस समय इस नए मॉडल की टेस्टिंग पहले से ही चरण में है.
इसके अलावा, इस दिग्गज मोटरसाइकिल ब्रांड ने हाल ही में भारत में ‘ट्रेसर’ सब-ब्रांड को रजिस्टर कराया है.
इससे यह इशारा मिलता है कि जापानी दोपहिया वाहन निर्माता देश में अपने Tracer 700 (ट्रेसर 700) और Tracer 900 (ट्रेसर 900) मॉडल को लॉन्च कर सकती है.