इस ब्रिटिश कंपनी ने लॉन्च की धांसू बाइक, पावर और स्पेसिफिकेशंस देखकर रह जाएंगे दंग

ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने नई ट्राइडेंट 660 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 6.95 लाख रुपये रखी गई है.

triumph trident 660, triumph bikes, motorbikes, bike launch

triumph india twitter

triumph india twitter

triumph trident 660: ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल मेकर ट्रायम्फ ने मंगलवार को नई ट्राइडेंट 660 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस बाइक के साथ ट्रायम्फ ने मिडलवेट सेगमेंट में अपनी एंट्री कर दी है. ट्राइडेंट 660 (triumph trident 660) में ट्रिपल सिलेंडर वाला 660 सीसी का इंजन लगा है. इसकी अधिकतम पावर 81 ps है जो कि 10,250 rpm पर मिलता है. ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूख ने कहा है, “ट्राइडेंट 660 के साथ हमने भारत में प्रीमियम मिडलवेट रोडस्टर कैटेगरी में एंट्री की है. भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल मार्केट में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है.”

उन्होंने कहा कि कंपनी को ट्राइडेंट (triumph trident 660) का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. उन्होंने कहा कि कीमतों के ऐलान से पहले ही इस गाड़ी की 125 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई हैं. इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
फारूख ने कहा, “हमें भरोसा है कि ट्राइडेंट इस सेगमेंट में नए बेंचमार्क तय करेगी और इससे भारत में ट्रायम्फ की पहुंच और रेंज में इजाफा होगा.” उन्होंने कहा कि ट्रायम्फ भारत में अब 16 मोटरसाइकिलें बेच रही है.

ट्राइडेंट 660 (triumph trident 660) में कई बेहतरीन फीचर हैं. मसलन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइड बाय वायर, स्विच क्यूब गोप्रो कंट्रोल मिलते हैं. इसके अलावा राइडर्स को 45 से ज्यादा एक्सेसरीज के विकल्प मिलते हैं जिनसे वे इस बाइक को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज करा सकते हैं. ट्राइडेंट 660 (triumph trident 660) में 16,000 किमी सर्विस इंटरवल और दो साल की अनलिमिटेड किमी माइलेज वॉरंटी मिलती है.

ट्रायम्फ इंडिया ने कहा है कि उसने triumph trident 660 के लिए एक खास फाइनेंस स्कीम भी लॉन्च की है. इसमें कंपनी 9,999 रुपये की EMI पर ट्राइडेंट 660 (triumph trident 660) को ऑफर कर रही है. इससे कस्टमर्स के लिए इसे खरीद पाना आसान हो जाएगा.

Published - April 6, 2021, 04:37 IST