किसानों पर बोझ बढ़ने वाला है. किसानों के लिए 1 अप्रैल से ट्रैक्टर खरीदना महंगा हो जाएगा. ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने कहा है कि वे 1 अप्रैल से ट्रैक्टरों के दाम बढ़ाएगी. किस मॉडल का दाम कितना बढ़ेगा अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से मैन्युफैक्चरिंग खर्च बढ़ रहा है और इसकी भरपाई के लिए ट्रैक्टरों के दाम बढ़ाए जाएंगे.
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts) की यूनिट एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने कहा है कि वह अगले महीने से ट्रैक्टर के दाम बढ़ाएगी. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार के एक्सचेंजों की दी सूचना में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी की बढ़ती कीमती और कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसके प्रभाव को कम करने के लिये कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है.
कंपनी के अनुसार कीमतों में बढ़त अलग-अलग मॉडल और उनके वेरिएंट के हिसाब से की जाएगी.
फरवरी महीने में एस्कॉर्ट्स ने 11,230 ट्रैक्टर बेचे थे जो एक महीने में बिके अब तक के सबसे ज्यादा ट्रैक्टर हैं. साल 2020 की फरवरी में 8,601 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी यानि इस साल 30.6 फीसदी का उछाल आया है. वित्त वर्ष 2020-21 में अब तक कंपनी ने 94,404 ट्रैक्टर बेचे हैं.
इससे पहले मारुति सुजुकी, निसान और टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो कॉर्प पहले ही अप्रैल से वाहनों के दाम बढ़ाये जाने की घोषणा कर चुकी हैं.