कर्मचारियों की सुरक्षा को आगे आई Toyota, 16000 लोगों को दी जाएगी वैक्‍सीन की डोज

toyota: कार्यस्थल पर ऑनसाइट टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने के अलावा कंपनी ने टीकाकरण शिविरों की व्यवस्था करने को अस्पतालों के साथ करार किया है

Free Vaccination And Food, vaccination, covid, central govt

Picture: PTI

Picture: PTI

Toyota: कोरोना से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर आगे आई है.

कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह अपने सभी कर्मचारियों, उनके परिवार के लोगों और अनुबंध पर काम करने वाले ऑनसाइट कर्मियों के लिए सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप एक टीकाकरण अभियान चलाएगी.

16,000 लोगों को खुराक दी जाएगी

कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 16,000 लोगों को खुराक दी जाएगी और यह कार्यक्रम इस महीने शुरू होगा तथा सितंबर तक चलेगा ताकि सभी लोगों को दोनों खुराक दे दी जाए.

कार्यस्थल पर ऑनसाइट टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने के अलावा कंपनी ने टीकाकरण शिविरों की व्यवस्था करने के लिए शीर्ष अस्पतालों के साथ भी करार किया है.

इससे पात्रता रखने वाले सभी लोगों को अलग-अलग जगहों पर सुविधाजनक तरीके से टीका लगाने की प्रक्रिया तेज करने में मदद मिलेगी.

कंपनी ने कहा, ‘अपने कर्मचारियों को जितनी जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी कोविड-19 के संभावित खतरे से सुरक्षित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

कंपनी के उपाध्यक्ष (मानव संसंधान एवं सेवा समूह) जी शंकर ने कहा, ‘सरकार, स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य प्राधिकरणों ने जान और आजीविका की सुरक्षा के लिए तेजी से पहलों का कार्यान्वयन करने में बेहद सक्रियता के साथ हमारी मदद की है और हमारे साथ सहयोग किया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा 5 साल तक वेतन देगी

दिग्‍गज ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra) अपने किसी भी एंप्लॉयी की कोविड-19 से मृत्यु होने पर परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत आश्रितों को 5 साल तक वेतन देगी.

साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra) एंप्लॉयी की सालाना इनकम की दोगुनी राशि एकमुश्त देगी. दरअसल, M&M ने अपने कर्मचारियों के लिए एक परिवार सहायता नीति शुरू की है, जिसके तहत कंपनी अपने किसी कर्मचारी के निधन पर बच्चों की पढ़ाई के लिए कक्षा 12 तक प्रति वर्ष प्रति बच्चा दो लाख रुपये तक की मदद देगी.

महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने M&M के 25,000 कर्मचारियों को संबोधित पत्र में कहा, ‘‘हम यहां कोविड-19 के प्रकोप से पीड़ित परिवारों के बोझ को बांटने और कम करने में मदद के लिए मौजूद हैं.

कुछ परिवारों को अपने प्रियजन के अचानक निधन का सामना करना पड़ा है और घर चलाने की अप्रत्याशित जिम्मेदारी उठानी पड़ी है. हम चाहते हैं कि आप जान लें कि आप अकेले नहीं हैं और हम यहां आपकी मदद के लिए खड़े हैं.’’

Published - June 2, 2021, 07:37 IST