बिक्री में आई सुस्ती के चलते ये कार कंपनियां दे रहीं मोटा डिस्काउंट, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

ऑटो सेक्टर को रफ्तार देने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां कुछ चुनिंदा कारों पर 1.50 लाख रुपये तक भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं.

SUV, society of indian automobile manufacturers, siam, suv, creta, MG hector, Hyundai, maruti, new mg hector

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश के 75 फीसदी ऑटो रिटेल स्टोर बंद हैं और जो स्टोर खुले हुए हैं उनमें भी बहुत कम लोगों का फुटफॉल देखा जा रहा हैबिक्री में लगातार गिरावट हो आ रही है.

ऐसे हालात में सुस्त पड़ चुके ऑटो सेक्टर को रफ्तार देने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां कुछ चुनिंदा कारों पर 1.50 लाख रुपये तक भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं. कुछ कंपनियों ने वॉरंटी और फ्री सर्विस के पीरियड को भी बढ़ाया है.

डीलर्स की राय क्या है

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के गुजरात रीजन के चेयरैन प्रणव शाह के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से बिक्री करना मुश्किल है और प्रोडक्शन कम होने से वेटिंग पीरियड की समस्या भी है.

इसलिए कार कंपनियां रनिंग मॉडेल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. जिन डीलर्स के पास पिछले साल की इनवेंटरी मौजूद है वो भी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं.

मारुति दे रही है 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki अपनी कारों पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैकंपनी की ओर से ये डिस्काउंट Arena प्लेटफॉर्म से बेची जाने वाली कारों पर दिया जा रहा हैइसमें आपको कैश डिस्काउंटलॉयल्टी बोनसएक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर मिलेंगे.

कंपनी / मॉडल डायरेक्ट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
मारुति अल्टो 17,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति सेलेरियो 15,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति वैगन-आर (पेट्रोल) 8,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति वैगन-आर (सीएनजी) 13,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति स्विफ्ट (Lxi trim) 30,000 रुपये 20,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति डिजायर (Lxi & Vxi trims) 8,000 रुपये 20,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति विटारा ब्रेजा (Lxi & Vxi trims) 10,000 रुपये 20,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति ईको 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये
मारुति विटारा ब्रेजा (Lxi & Vxi trims) 10,000 रुपये 20,000 रुपये 3,000 रुपये

टाटा मोटर्स का 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स ने हाल ही में कुछ मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक का डायरेक्ट कैश डिस्काउंट देने का ऐलान किया थाटाटा की हैचबेक से लेकर SUV तक पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है और 5,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मौजूद है.

कंपनी / मॉडल डायरेक्ट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
टाटा हैरियर SUV डार्क एडिशन 40,000 रुपये 5,000 रुपये
टाटा हैरियर अन्य वेरिएंट 25,000 रुपये 40,000 रुपये 5,000 रुपये
टाटा नेक्सन डीजल 5,000 रुपये 15,000 रुपये 5,000 रुपये
टाटा नेक्सन SUV पेट्रोल 5,000 रुपये 15,000 रुपये 5,000 रुपये
टाटा टियागो और टाइगॉर 15,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये
टाटा नेक्सन EV 15,000 रुपये

हुंडई ने दिया 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

हुंडई ने अपनी ग्रैंड आई10 नियोस और ऑरा कार पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है, लेकिन कंपनी अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

कंपनी / मॉडल डायरेक्ट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
हुंडई सेन्ट्रो 20,000 तक 10,000 5,000
हुंडई ग्रान्ड आइ10 नियोस 35,000 तक 10,000 5,000
हुंडई ओरा 35,000 तक 10,000 5,000
i20 (1.0L पेट्रोल iMT & 1.5L डीजल MT) 10,000 5,000
हुंडई कोना EV 1,50,000
हुंडई Xcent प्राइम 50,000
Published - May 16, 2021, 12:38 IST