सनरूफ वाली कार खरीदने का मन है तो 10 लाख के बजट में इन गाड़ियों पर कर सकते हैं विचार

सनरूफ दो तरह के होते हैं, इलेक्ट्रिक और पैनोरेमिक. अगर आप पहाड़ों या नैचुरल प्लेस पर जा रहे हैं तो गाड़ी में सनरूफ का अपना ही मजा होता है.

Passenger vehicle retail sales increase 39% in August, know which SUV becomes the favourite

महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17% बढ़कर 15,973 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,651 इकाई थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17% बढ़कर 15,973 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,651 इकाई थी.

आजकल कारों में सनरूफ को बेहद प्रीमियम फीचर माना जाता है. सनरूफ एक ऐसा फीचर बन गया है, जो अब लग्जरी कारों तक सीमित नहीं रह गया है.

कई कंपनियों ने अपनी मिड सेगमेंट की कारों में भी यह सुविधा देनी शुरू कर दी है. सनरूफ दो तरह के होते हैं, इलेक्ट्रिक और पैनोरेमिक सनरूफ. अगर आप कहीं पहाड़ों या नैचुरल प्लेस पर जा रहे हैं तो गाड़ी में सनरूफ का अपना मजा होता है.

आज हम आपको भारत में मिलने वाली ऐसी ही सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कंपनी फिटेड सनरूफ मिलता है.

1. Tata Nexon

Tata Nexon एक बेहद ही पॉपुलर कार है. ये भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कार है जिसमें सनरूफ फीचर दिया जाता है. सनरूफ के अलावा भी यह कार बेस्ट इन क्लास फीचर्स से लैस है.

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के सनरूफ ट्रिम वैरिएंट की कीमत 8.36 लाख रुपये से शुरू होती है. इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

2. Honda Jazz

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda Jazz है, इस कार में भी आपको सनरूफ मिलता है. इस कार के टॉप वैरिएंट्स ZX और ZX CVT में सनरूफ मिलता है. इस वैरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरू होती है.

3. Honda WRV

होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई Honda WRV एक प्रीमियम एसयूवी है. ये एक क्रॉस ओवर है. सनरूफ के अलावा भी इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. ग्राहकों को यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन वैरिएंट में मिल जाएगी.

इस कार के सनरूफ मॉडल की कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है.

4. Hyundai Venue

हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू में भी सनरूफ का फीचर आता है. इस गाड़ी को भी भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. हुंडई वेन्यू सनरूफ ट्रिम्स की कीमत 9.84 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये से शुरू होती है.

इसमें स्मॉर्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ के ग्राहकों को कई एडवांस फीचर मिलते हैं. इस कार में 1.2L कप्पा पेट्रोल, 1.0L टर्बो-जीडीआई पेट्रोल और 1.5L U2 CRDi डीजल शामिल हैं. सनरूफ वैरिएंट में 1.0L टर्बो-जीडीआई या 1.5L U2 CRDi इंजन लगाया गया है.

5. Kia Sonet

किया सोनेट भी सनरूफ फीचर्स के साथ आती है. इस कार में 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आती है और इसका दूसरा वैरिएंट 6 स्पीड एडवांस AT के साथ आता है जो 115 PS की पावर जनरेट करता है.

दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है. तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 83PS की पावर जेनरेट करता है. सॉनेट के सनरूफ मॉडल की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है.

Published - May 21, 2021, 01:50 IST