SUV चलाने में पुरुषों के दबदबे को खत्म कर रही महिलाएं, जानिए कौन सी गाड़ी है महिलाओं की पसंदीदा

SUVs: भारत में अब महिलाओं को भी एसयूवी (SUVs) खूब पसंद आ रही है. देश में लगातार कार चलाने वाली महिलाओं की संख्‍या बढ़ी है.

SUVs, suv buyers increased, big suv, Bentley new SUV, maruti, ford, brezza

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का नाम सुनकर बड़े टायरों वाली भारी-भरकम गाड़ी दिमाग में आती है. अक्सर इन गाड़ियों को चलाने वालों में पुरुषों का ही दबदबा रहा है. लेकिन, अब तस्वीर बदल रही है. अब महिलाएं भी SUV खरीदने और चलाने में आगे आ रही हैं. दरअसल, देश में कार चलाने वाली महिलाओं की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में महिलाएं आम कारों के साथ ही SUV पर भी हाथ आजमा रही हैं. इसका खुलासा यूज्‍ड कार प्‍लेटफार्म स्पिनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट में किया है.

स्पिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2021 में 6 लाख रुपये से 8 लाख रुपये कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUVs) खरीदने वाली महिलाओं की संख्‍या में महीने-दर-महीने आधार पर 34% की ग्रोथ हुई है.

ये मॉडल महिलाओं को आ रहे पसंद

महिलाओं को सबसे ज्‍यादा Ford EcoSport, Hyundai Creta और Maruti Brezza मॉडल पसंद आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये महिलाएं 29 से 35 साल की उम्र की हैं. बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में मांग में वृद्धि की उच्चतम दर जहां एक साल के आधार पर क्रमशः 40% और 37% की है.

स्पिनी के सीईओ और संस्‍थापक नीरज सिंह के मुताबिक, सितंबर 2020 में SUV की टेस्‍ट ड्राइव के लिए आने वाली महिलाओं की संख्‍या में वृद्धि देखी गई है. इसमें पेट्रोल वाली ऑटोमैटिक एसयूवी (SUV) की संख्‍या अधिक है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद उनके कुल ग्राहकों में से 20% -23% महिलाएं हैं. वर्ष 2019 की तुलना में महिला ग्राहकों की संख्या 10% से बढ़कर 20% -22% हो गई है.

महिलाओं में गाड़ी खरीदने की दिलचस्पी बढ़ी

सूत्रों के मुताबिक, महामारी के बीच पूर्व लग्जरी कारों की महिला खरीदारों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. लेकिन, प्री-ओन्ड एसयूवी (SUVs), हैचबैक की खरीदारी में पिछले दो तिमाहियों में भारी वृद्धि देखी जा रही है.

नीरज के मुताबिक, “हमने मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे शहरों में भी इस प्रवृत्ति को देखा है. कोरोना महामारी के चलते अब महिलाएं भी खुद के वाहन से चलना ज्‍यादा पसंद कर रही हैं. इसके चलते भी महिला ग्राहकों की संख्‍या में वृद्धि हो रही है.

10-12 फीसदी महिला खरीदार

हालांकि, देश में अपना वाहन चलाने वाली महिलाओं की संख्या का कोई आंकड़ा नहीं है, लेकिन उद्योग के आंकड़े बताते हैं कि 29.6 लाख की सेल्स वाले बाजार में कुल बिक्री का 10-12% महिला ग्राहकों का है. हालांकि, कारों का उपयोग करने वाली महिलाओं की हिस्सेदारी अधिक हो सकती है क्योंकि वाहन अक्सर परिवार के पुरुष सदस्य के नाम से खरीदा जाता है. उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि ऑटोमेटिक कारें महिलाओं के बीच सबसे ज्‍यादा हिट हो रही हैं.

Published - April 25, 2021, 01:42 IST