अगर आप कार (Small Car) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. छोटी कारें (Small Car) इस समय आपको बेहद किफायती दामों पर मिल जाएंगी. कोरोना काल में लोग अब खुद की कार से ही ट्रैवल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की पसंद को देखते हुए कंपनियों ने भी आकर्षक रेट में कई छोटी कारें (Small Car) बाजार में उतारी हैं. अगर आप कम कीमत पर एक अच्छी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 5 लाख रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये आपके बजट में आसानी से आ जाएंगी और इनमें आपका सफर भी बेहद आरामदायक होगा.
Renault Kwid
यह हैचबैक भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक है, जो 799CC के मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन के साथ आती है. यह 23 से 25 kmpl का माइलेज देने वाली पेट्रोल मॉडल कार है. Kwid की एक्स-शोरूम 3.18 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
ये इस रेंज की बेस्ट सेलर कारों में से एक है. ये कार 800 सीसी के इंजन के साथ आती है. मैनुअल ट्रांसमिशन कार 48 bhp @ 6000 rpm की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करती है और 22kmpl तक का माइलेज देती है. यह 3.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी की सेलेरियो लोगों को काफी पसंद आ रही है. ये चलने में शानदार है और इसका माइलेज भी अच्छा है. ये हैचबैक पेट्रोल-मैनुअल, पेट्रोल-एएमटी और सीएनजी-मैनुअल रूपों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 4.73 लाख से शुरू होती है.
टाटा टियागो
टाटा की नई टियागो में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें 1199cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 23kmpl तक का माइलेज देता है. बीएस 6 संस्करण में 5 मैनुअल गियर हैं. ये लोगों की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है. ये कार 4.85 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये की रेंज में आती है.
मारुति वैगन आर
मारुति की वैगन आर 998cc इंजन के साथ 5 सीटर हैचबैक कार है. ये कार 21.79kmpl तक का माइलेज आराम से दे देती है. इसे आप 4.65 लाख की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों के साथ आती है.
मारुति एस-प्रेसो
ये कार 998 सीसी के इंजन के साथ आती है और ये 31 किमी तक का माइलेज दे सकती है. इसी के चलते ये कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. ये कार पेट्रोल-सीएनजी दोनों में आती है और इसे करीब 3.71 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
डैटसन गो
यह एक 5 सीटर हैचबैक है जो 4.02 से 6.51 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है. यह 7 वेरिएंट में आती है. ये 1198 सीसी, बीएस 6 में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. ये कार आपको 19.02 से 19.59 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से दे देती है.
हुंडई सैंट्रो
ये कार 1086 सीसी के इंजन के साथ आती है. सैंट्रो का माइलेज 20.3 kmpl तक है. यह एक 5 सीटर है और इसकी लंबाई 3610 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी और व्हीलबेस 2400 मिमी है. इसकी कीमत 4.67 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
मारुति सुजुकी ईको
मारुति की मिनी वैन 1196 सीसी इंजन के साथ आती है जो 15.37 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से दे देती है. इसकी कीमत 3.69 लाख से 5.22 लाख रुपये के बीच है.
डैटसन रेडी गो
ये हैचबैक कार 999cc इंजन के साथ आती है. ये पांच सीटर कार आपको 22kmpl का माइलेज देती है. यह छह अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. कार की शुरुआती कीमत 4.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.