Safety Cars: भारतीय ग्राहक अब कार खरीदते समय जितना ध्यान, कार के डिजाइन और लुक्स पर देते हैं, उतना ही ध्यान कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स पर भी देते हैं. तो क्या आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं?
अगर हां तो आज हम आपको भारत की उन सुरक्षित कारों (Safety Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके और बच्चों के लिहाज से बेहद सुरक्षित हैं. ख़ास बात ये है कि इन कारों को ग्लोबल NCAP टेस्ट में बेहतरीन रेटिंग हासिल हो चुकी है.
टाटा अल्ट्रोज़ आई टर्बो में 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 108 बीएचपी की पॉवर आउटपुट और 140 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. पेट्रोल-डीजल दोनों मॉडल में मौजूद इस कार में दो एयरबैग्स, EBD के साथ EBS, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग अलर्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.
इस कार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस कार की कीमत 7.73 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
Mahindra XUV300 एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है.
ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 रेटिंग हासिल करने वाले महिंद्रा की इस एसयूवी (SUV) कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 2 एयरबैग, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक आदि मिलते हैं.
इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कार में ग्राहकों को 1197cc का पेट्रोल इंजन और 1497cc का डीजल वेरिएंट मिलता है.
टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू है. ग्लोबल NCAP टेस्ट में टाटा की Nexon को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है.
यह कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. पेट्रोल इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं, डीजल इंजन 110 PS की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमौटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
इस कार में 2 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस रेटिंग के बाद यह मिनी-एसयूवी ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए बेहद सुरक्षित लग रही है.