कोरोना का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बुरी तरह पड़ा है. एक के बाद एक वाहन कंपनियां अपने प्लांटस को बंद करने का फैसला ले रही हैं. इस कड़ी में अब दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी शामिल हो गई है.
कंपनी (Royal Enfield) ने बुधवार को कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उसने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 13-16 मई के बीच अपनी दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को बंद करने का फैसला किया है.
रॉयल एनफील्ड कंपनी आयशर मोटर्स का हिस्सा है. कंपनी अपने विनिर्माण संयंत्रों में रखरखाव गतिविधि के लिए शटडाउन करेगी. कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से अपने कर्मियों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कंपनी ने चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में उत्पादन संचालन को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है.
कंपनी ने कहा है कि Thiruvottiyur, Oragadam और Vallam Vadagal में कंपनी का विनिर्माण परिचालन 13 मई से 16 मई 2021 के बीच बंद रहेगा.
कंपनी कोविड के चलते पैदा हुई स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. जैसे ही हालात में सुधार होगा वैसे ही कंपनी जरूरी एक्शन लेगी. रॉयल एनफील्ड ने देश के सभी डीलरशिप को स्थानीय नियमों का पालन करने और स्थानीय प्रशासनिक आदेशों का पालन करने के लिए सलाह जारी की है.
कंपनी के कार्यालयों में चेन्नई और गुड़गांव के कॉरपोरेट कार्यालयों सहित अन्य सभी कर्मचारी घर से काम करना जारी रख सकते हैं, जब तक कि आगे की सूचना नहीं मिलती.
इस सप्ताह की शुरुआत में, यामाहा मोटर (IYM) ने घोषणा की थी कि वह देश में अपने दो संयंत्रों में 15 से 31 मई तक उत्पादन रोक देगी. 9 मई को, दोपहिया वाहन बाजार के अग्रणी हीरो मोटो कॉर्प ने देश में मौजूदा COVID-19 स्थिति को देखते हुए अपने संयंत्रों को 16 मई तक के लिए बंद कर दिया.