अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑफर है. प्री-ओन्ड (Pre-Owned) कारों पर कंपनियां जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं. मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू और हुन्डई में एच प्रॉमिस शोरूमों पर 4 से 5 लाख रुपये तक की कारें (Pre-Owned) आपको महज 1.50 लाख रुपये में मिल रही हैं. यहां आपको कार की फ्री सर्विस के साथ वारंटी भी मिलेगी. वहीं कार के बारे में पूरी डिटेल आप कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं. कार खरीदने से पहले आप टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं.
सेकेंड हैंड कारों का बढ़ रहा बाजार
देश में सेकेंड हैंड कारों (Pre-Owned) का बाजार लगातार बढ़ रहा है. कार कंपनियां भी अब नई कारों के साथ पुरानी कारों को बेचने पर ध्यान दे रही हैं. इसके लिए कंपनियों की ओर से सेकेंड हैंड कारों के लिए भी ऑफर निकाले जा रहे हैं. मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर आपको ओमनी वैन को मात्र 1,70,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी. मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी मारुति की गाड़ियों को रिफर्बिश्ड कर के बेचती है जिसमें आप इस कार को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं.
कार के ओनर के बारे में भी मिलती है पूरी जानकारी
सेकेंड हैंड कार (Pre-Owned) के बारे में आप संबंधित कार कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यहां आपको कार के फर्स्ट ओनर के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. जिससे कार खरीदने से पहले आप पूरी तरह से संतुष्ट हो सकें. इसी के साथ आपको कार कितने किलोमीटर चली है. कार की कंडीशन क्या है इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिलती है.
कार खरीदने पर फ्री सर्विस के साथ मिलती है वारंटी
कार कंपनियों से सेकेंड हैंड कार खरीदने पर आपको एक साल की वारंटी के साथ तीन फ्री सर्विस भी मिलती हैं. आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन की भी सुविधा भी मिलती है. अगर आप कार को चलाकर देखना चाहते हैं तो टेस्ट ड्राइव भी ऑनलाइन ही बुक करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की डिटेल देनी होगी.
कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले करें टेस्ट ड्राइव गाड़ी के पेपर को ध्यानपूर्वक देख लें. कार की इंश्योर्ड वैल्यू करें चेक. वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि आवश्यक दस्तावेजों में हमेशा आपके पास कार की बिक्री का प्रमाण, आपके अधिकार में कार की डिलीवरी का प्रमाण, आपके नाम में नई आरसी बुक, पॉलिसी ट्रांसफर के लिए एप्लिकेशन, पॉलिसी रद्द करने के लिए सेलर्स का अनुरोध होना चाहिए. जिससे आपको हमेशा के यूज्ड या फिर सेकंड हैंड कार खरीदते या बेचते समय कोई दिक्कत ना आए.
दिल्ली के आजादपुर में स्थित हुंडई के पाहवा शोरूम के सर्विस मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि कोरोना के बाद से लोग बाइक की जगह सेकेंड हैंड कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हुंडई में सैंट्रों कार की डिमांड सबसे ज्यादा है. इसे खरीदने के लिए लोग पहले से बुकिंग करा रहे हैं.
दिल्ली में प्रीत विहार स्थित मारूति सुजुकी अरीन शोरूम में ट्रू वैल्यू के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि लोग एक से दो लाख रुपये तक की सेकेंड हैंड कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसमें आल्टो, वैगेनआर और आल्टो के10 कार की डिमांड सबसे ज्यादा है.
कोरोना के बाद से सैकेंड हैंड कार का बाजार बढ़ा
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट रोनोजॉय मुखर्जी बताते हैं कि कोरोना के बाद से सेकेंड हैंड कार का बाजार बढ़ा है. लोग अब खुद की कार से ही ट्रैवल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बताया कि कार कंपनियों से सैकेंड हैंड कार खरीदना ज्यादा सेफ है. कंपनियां जब सेकेंड हैंड कार बेचती हैं तो उनकी जिम्मेदारी भी होती है. इसपर आपको वारंटी भी मिलती है और कार के कागज ओरिजनल होते हैं.