Petrol Price: कार-बाइक की टंकी फुल कराने से पहले जरूर पढ़ें काम की खबर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही उच्‍च स्‍तर पर चल रही हैं. गोवा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्‍य वर्धित कर बढ़ाए जाने की घोषणा की है.

petrol price, vat,

Petrol Price- अगर आप कार की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो जान लें सरकार ने वैट की कीमत बढ़ाए जाने की घोषणा की है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही उच्‍च स्‍तर पर चल रही हैं. गोवा सरकार (Goa government) ने पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 27 फीसदी और डीजल पर 23 फीसदी कर दिया है. इसके कारण पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 1.30 रुपए और डीजल के दाम में 60 पैसे की बढ़ोतरी होगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददताओं से कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाए गए हैं. इससे पहले, पेट्रोल पर वैट 25 फीसदी जबकि डीजल पर वैट 22 फीसदी था. अब सरकार की ओर से वैट बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. आम आदमी पहले से ही पेट्रोल ओर डीजल की महंगी कीमतों से परेशान चल रहा है. मार्च 2019 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद से चार मौकों पर वैट को बढ़ाया गया है. पहला 14 जून को, जब पेट्रोल पर वैट 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत और डीजल पर वैट 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत तक कर दिया गया था .

तीन अंकों में पहुंचने वाले हैं दाम
पेट्रोल और डीजल पर कर बढ़ाने का कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दोनों ईंधनों के दाम तीन अंकों के करीब हैं, यह बताता है कि सरकार अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए बेताब है. कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर लिया गया था. इस वित्त वर्ष के दौरान यह दूसरी बार है कि सरकार ने ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी की है.

आज पेट्रोल-डीजल का मूल्‍य 30 पैसे तक बढ़ा
शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 26 पैसे से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी देखी गई. डीजल की कीमत में 30 से 32 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. लगातार कीमतें बढ़ने से लोगों की दिक्‍कतें भी बढ़ गई हैं.

राजस्थान सरकार ने घटाया वैट
बता दें कि पिछले महीने राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 फीसदी की कमी की. वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 1 रुपए 35 पैसे और डीजल 1 रुपए 32 पैसे सस्ता हुआ. राज्य में पेट्रोल पर अब 36 फीसद और डीजल पर 26 फीसदी वैट लिया जाएगा.

Published - February 5, 2021, 07:35 IST