400 शहरों में 1 लाख चार्जिंग प्वाइंट लगाएगी ओला इलेक्ट्रिक

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ‘हाइपरचार्जर’ नेटवर्क पर काम कर रही है जिसके तहत देश के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे.

E-BIKE, INSURANCE, ELECTRIC VEHICLE, PETROL, MOTORCYCLE

कुछ टिप्स से आप अपने इलेक्ट्रिक टु-व्हीलर को उत्कृष्ट स्थिति में रख सकते है.

कुछ टिप्स से आप अपने इलेक्ट्रिक टु-व्हीलर को उत्कृष्ट स्थिति में रख सकते है.

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने इस साल जुलाई तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी (Ola Electric) ‘हाइपरचार्जर’ नेटवर्क पर काम कर रही है जिसके तहत देश के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे. ओला (Ola Electric) ने पिछले साल तमिलनाडु में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाना लगाने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी. ओला ने एक बयान में कहा कि यह अपने इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों को व्यापक रूप से स्‍थापित किए गए ओला हाइपरचारर्स और होम-चार्जर के संयोजन के माध्यम से “सबसे व्यापक” सेट की पेशकश करेगा.

ओला (Ola Electric) हाइपरचार्ज नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क होगा, जिसके 400 से अधिक शहरों में 100,000 से ज्‍यादा चार्जिंग पॉइंट होंगे. ओला ने बयान में कहा है कि पहले साल में, ओला भारत के 100 शहरों में 5,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर रही है, जो मौजूदा चार्जिंग बुनियादी ढांचे से दोगुना है. ओला स्कूटर को 75 किलोमीटर रेंज के लिए 18 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास होगी. हालांकि, सही कीमत कितनी होगी, ये जुलाई में ही पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि एक चार्ज में ये स्कूटर 80 किलोमीटर तक जा सकता है.

ओला (Ola Electric) हाइपरचारर्स को व्यापक रूप से शहरों में स्‍थापित किया जाएगा. शहर के केंद्रों और ज्‍यादा व्यापारिक जिलों में स्टैंडअलोन टावरों के साथ-साथ मॉल, आईटी पार्क, कार्यालय परिसर और कैफे जैसे स्थानों में स्‍थापित किया जाएगा.

बयान में कहा गया है कि होम चार्जर को किसी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होगी और ओला ग्राहकों को रात भर चार्जिंग के लिए नियमित दीवार सॉकेट में प्लग लगाकर घर पर चार्ज करने की सुविधा उपलब्‍ध कराएगा.

बता दें कि ओला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में 500 एकड़ क्षेत्र में स्कूटर फैक्ट्री लगा रही है. इस फैक्ट्री के जून तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फैक्ट्री में हर साल 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए जाएंगे. इन्हीं गर्मियों में इसके पहले चरण की शुरूआत होने की उम्मीद है.

Published - April 23, 2021, 12:04 IST