एक दिन पहले मारुति सुजुकी के अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान करने के बाद मंगलवार को ऑटो कंपनी निसान (Nissan) इंडिया ने भी ऐलान किया है कि वह अगले महीने से अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के असर से निबटने के लिए उसे गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि उसकी गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू होंगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि 1 अप्रैल से वह निसान (Nissan) और दैटसन के सभी उपलब्ध मॉडल्स की कीमतें बढ़ाएगी.
कंपनी के बयान में कहा गया है, “ऑटो कंपोनेंट की कीमतों में लगातार तेजी आई है और हमने गुजरे कुछ महीनों में इस बढ़ोतरी को खुद ही वहन करने की कोशिश की है.”
निसान मोटर इंडिया (Nissan) के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया, “हम अब निसान (Nissan) और दैटसन के सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हैं. यह बढ़ोतरी अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. हालांकि, हम भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन वैल्यू मुहैया कराना जारी रखेंगे.”
कंपनी ने मॉडल्स के हिसाब से कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी का ब्योरा अभी नहीं दिया है. निसान (Nissan) मैग्नाइट और किक्स जैसे मॉडल्स भारत में बेचती है. कंपनी रेडिगो और गो जैसी गाड़ियां दैटसन ब्रैंड के तहत बेचती है.
सोमवार को मारुति सुजुकी ने अप्रैल से गाड़ियों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी का ऐलान किया है ताकि वह कच्चे माल की कीमतों में आई तेजी से उबर सके. मारुति ने जनवरी में अपनी चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई थीं. दिल्ली में मारुति की कारें 7,000 रुपए से लेकर 34,000 रुपए तक महंगी हो गई थीं.
मारुति के पेट्रोल वर्जन में कारों के दाम बढ़ाए हैं. इन मॉडल्स में वैगनआर, स्विफ्ट, ऑल्टो, डिजायर, मारुति बलेनो जैसी कारों की कीमतें बढ़ाई गई हैं. ये पता करने के लिए कि मॉडल्स के दाम बढ़े हैं, आपको शोरूम ही जाना पड़ेगा.