Mileage Tips: पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमत सिरदर्द बनी हुई है. यही वजह है कि लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को पसंद कर रहे हैं, लेकिन आपकी बाइक ज्यादा फ्यूल की खपत कर रही है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
जिन्हें अपनाकर आप ईंधन की कम खपत कर ज्यादा माइलेज (Mileage Tips) हासिल करने के उन 9 तरीकों के बारे में.
अपनी बाइक को बेवजह रेस देने से बचें. एक ही स्पीड में बाइक चलाएं. इसके अलावा याद से बाइक के RPM को मिनिमम रखें.
इंजन में जाने वाली हवा फिल्टर्स के माध्यम से जाती है. फिल्टर के गंदे होने पर इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती है. इसलिए जरूरी है कि समय समय पर बाइक के एयर फिल्टर्स को साफ करें.
इंजन को लंबे वक्त तक लो गियर में न रखें. कम गियर में ज्यादा स्पीड पर बाइक दौड़ाएंगे, तो इससे इंजन पर जोर पड़ने की वजह से बाइक का माइलेज कम हो जाता है.
बाइक राइडिंग के वक्त क्लच लीवर को हमेशा दबाकर न रखें. अक्सर देखा गया है बाइक राइडर ऐसा ही करते हैं, जो कि सही नहीं है.
स्पार्क प्लग गंदा होने पर बाइक धुआं देने लगती है. इसका असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है. स्पार्क प्लग साफ करने के अलावा मार्केट में ट्विन हेड स्पार्क प्लग भी मौजूद हैं जो ईंधन का पूरा दोहन करते हैं. इससे बाइक का माइलेज बढ़ेगा
ट्रैफिक में रुकने पर इंजन को बंद करें. अगर आप 30 सेकेंड्स से ज्यादा वक्त तक रुके रहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है. इससे आपका पेट्रोल काफी हद तक बचा रह सकता है
अपनी टू-व्हीलर कंपनी के ऑथराइज्ड वर्कशॉप पर बाइक या स्कूटर की नियमित तौर पर सर्विस कराएं. सर्विस के दौरान अगर कोइ पार्ट्स खराब है, तो उसे बदलवा दें.
सही टायर प्रेशर को मेंटेन करें. इसके लिए नियमित तौर पर टायर में हवा का प्रेशर चेक करें. अगर आप सप्ताह या 10 दिन में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने जाते हैं, तो वहां अपने बाइक के टायर की हवा का प्रेशर चेक करा सकते हैं.
इंजन को फ्रंट और साइड से कवर न करें. इससे इंजन फिन्स को एयर कूलिंग के लिए जरूरी हवा के रास्ते में अवरोध पैदा हो सकता है और इंजन अधिक टेंपरेचर पर जा सकता है.