कोविड-19 से लड़ाई में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) भी सामने आ गई है. कंपनी नागपुर और विदर्भ को 100 एंबुलेंस (100 ambulances) मुहैया कराएगी. इसमें से आठ एंबुलेंस नागपुर को दी गई हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुरोध पर ऑटो कंपनी आगे आई है.
ऑटो निर्माता एमजी मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुरोध पर 100 इकाइयों में से नागपुर के स्थानीय अधिकारियों को आठ एम्बुलेंस की आपूर्ति की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि गडकरी ने एमजी मोटर इंडिया से नागपुर और विदर्भ क्षेत्रों के लिए आधुनिक जीवन रक्षक प्रणालियों से लैस 100 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
एमजी मोटर इंडिया ने गडकरी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और तुरंत नागपुर के स्थानीय अधिकारियों को एम्बुलेंस की 8 इकाइयां पहुंचा दीं.
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने कहा, “हमनें 100 हेक्टर एम्बुलेंस इकाइयों में से 8 को तुरंत भेज दिया है. इससे पहले मार्च में एमजी मोटर इंडिया ने नागपुर के नांगिया स्पेशलिटी अस्पताल को रेट्रोफिटेड हेक्टर एम्बुलेंस की पांच यूनिट दान में दी थी. हेक्टर एम्बुलेंस एमजी इंजीनियरों द्वारा अपने हलोल संयंत्र में कस्टम-निर्मित हैं.
कोरोना महामारी को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी मार्च 2022 तक 80 हजार डीलरशिप कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपये रीइंबर्स किए जाएंगे. यही नहीं, इलाज के लिए एक वर्ष के लिए एक लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. इसके अलावा महामारी के कारण डीलरशिप कर्मचारी की मृत्यु के मामले में, मृतक के परिवार को 2.5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.