देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति (Maruti Suzuki) ने अपने कई प्लांट को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को घोषणा की कि वह हरियाणा में अपने प्लांट को बंद कर रही है. ऑटो कंपनियां मेंटिनेंस के लिए अक्सर प्लांट को जून में बंद करती है. वहीं अब मारुति (Maruti Suzuki) 1 से 9 मई तक सभी प्लांट को बंद रखेगी. कोरोना के लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है.
देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी के चलते देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 1 मई तक अपने सभी प्लांट बंद रखने का फैसला किया है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच कंपनी की सभी फैक्ट्रियां, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा. कंपनी के इस टेंपरेरी शटडाउन में कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेगा. कंपनी इन संयंत्रों का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों में आवश्यक रख-रखाव कार्य करने के लिए करेगी.
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की धारूहेड़ा और गुरुग्राम, हरियाणा में छह विनिर्माण इकाइयां हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में चित्तूर, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराना और गुजरात में हलोल में स्थापित इकाइयों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 90 लाख यूनिट है. ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) नीमराना में स्थित है.
कंपनी की इन सभी जगह स्थापित फैक्ट्रियों में 80,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी की ओर से कोरोना के लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अभी शटडाउन का फैसला लिया गया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि जल्द ही व सभी प्लांट को दोबारा शुरू कर देगी. अभी कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते कर्मचारियों की सुरक्षा भी जरूरी है.
इसके पहले कोरोनावायरस (COVID-19 Impact) की वजह से टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी 15 अप्रैल से पुणे के अपने प्लांट में कुछ गाड़ियों के विनिर्माण (manufacturing) काम पर रोक लगा दी है. मैन्युफैक्चरिंग 30 अप्रैल तक बंद रखी जाएगी.