देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के प्रोडक्शन में गिरावट आई है. कंपनी ने बुधवार को कहा है कि अप्रैल 2021 में उसका कुल उत्पादन इस साल मार्च से 7 फीसदी कम होकर 1,59,955 यूनिट रहा है.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में कुल 1,72,433 इकाइयों का उत्पादन किया था.
इन मॉडलों का इतना घटा उत्पादन
ऑल्टो और एस-प्रेसो के मॉडल वाली मिनी कारों का उत्पादन पिछले महीने 29,056 इकाई रहा, जो मार्च में 28,519 यूनिट था.
हालांकि, कॉम्पेक्ट कार में शामिल वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर का निर्माण पिछले महीने घटकर 83,432 यूनिट्स रह गया, जबकि मार्च 2021 में 95,186 यूनिट्स थीं.
इसी तरह, जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन मार्च में 32,421 यूनिट था जो कि अप्रैल में घटकर 31,059 यूनिट रह गया.
MSI ने कहा है कि उसके हल्के कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन मार्च के 2,397 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 2,390 यूनिट रहा.
लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में कोई उत्पादन नहीं हुआ था. ऐसे में अप्रैल 2021 और अप्रैल 2020 के उत्पादन से तुलना का कोई मतलब नहीं है.
लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी रहे, तो उत्पादन पर पड़ सकता फर्क
देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने उत्पादन पर कुछ असर पड़ने की आशंका जताई है.
कंपनी ने कहा है कि COVID-19 की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी रहे, तो उसके उत्पादन पर कुछ फर्क पड़ सकता है.
मारुति सुजुकी इंडिया की डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेक्टर में लगभग 50 प्रतिशत बाजार की हिस्सेदारी है.
कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन बिक्री नेटवर्क के कामकाज को प्रभावित करेगा. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा है कि अगर लॉकडाउन जारी रहता है, तो कंपनी को अपने आउटलेट बंद रखने पड़ेंगे.