कार खरीदने का है प्‍लान तो करा लें बुकिंग, ये वाहन निर्माता कंपनी कीमतों में करने जा रही बढ़ोतरी

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करेगी.

Small Car, maruti suzuki, maruti alto, celerio, tata tiago, wagon r, datsun go, santro

Maruti Suzuki: अगर आप कार खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. कार खरीदनी हो तो आप फटाफट बुकिंग करा लें. क्‍योंकि जल्‍द ही देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी कारों के रेट बढ़ाने जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करेगी, क्योंकि इनपुट लागत में वृद्धि हुई है.

कार की कीमतें कितनी बढ़ेंगी अभी नहीं बताया

बताया कि “पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है. हालांकि कंपनी ने प्रस्तावित मूल्य वृद्धि की मात्रा का खुलासा नहीं किया है.

कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में की गई है और विभिन्न मॉडलों के लिए वृद्धि अलग-अलग होगी.

16 अप्रैल को, मारुति सुजुकी ने 1.6 प्रतिशत के मॉडल में एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसत मूल्य वृद्धि की घोषणा की.

इस साल 18 जनवरी को, ऑटोमेकर ने इनपुट लागत में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. एमएसआई एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत क्रमशः 2.99 लाख रुपये और 12.39 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली) लाख के बीच है.

Published - June 21, 2021, 01:09 IST