मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) खरीदने का मन बना रहे लोगों को अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपने ज्यादातर मॉडल्स के दाम 22, 500 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. लागत में इजाफा होने के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है. बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं.
सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर अन्य मॉडल मिलेंगे महंगे
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर, कंपनी के सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया गया है. कंपनी ने कहा है, “विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है.”
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने कहा कि मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसत मूल्य वृद्धि 1.6 फीसदी है. नई कीमतें शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं.
कंपनी ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक के विभिन्न मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 2.99 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
मार्च में मारुति ने कहा था कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
इस साल 18 जनवरी को वाहन निर्माता ने इनपुट लागत में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.