Maruti Price Hike: मारुति का कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. कंपनी ने अपनी सभी पेट्रोल गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. 1 अप्रैल से बढ़े हुए दाम लागू कर दिए जाएंगे. मतलब अगर आपको कार खरीदनी है तो आपके पास सिर्फ 8 दिन बचे हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने पेट्रोल के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ाने पर फैसला किया है. इसके पीछे बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया गया है. दो महीने में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने कार के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले जनवरी में भी मारुति ने कार की कीमतों में इजाफा किया था.
लागत बढ़ने से कीमतों में इजाफा किया: Maruti
मारुति सुजुकी ने कारों की कीमते बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ना बताया है, यानी कारों को बनाने की लागत ज्यादा होने की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं. मारुति ने जनवरी में अपनी चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई थी. दिल्ली में मारुति की कारें 7,000 रुपए से लेकर 34,000 रुपए तक महंगी हो गई थी.
मारुति के पेट्रोल वर्जन में कारों के दाम बढ़ाए हैं. इन मॉडल्स में वैगनआर, स्विफ्ट, ऑल्टो, डिजायर, मारुति बलेनो, ब्रेजा जैसी कारों की कीमतें बढ़ाई गई हैं. ये पता करने के लिए कि मॉडल्स के दाम बढ़े हैं, आपको शोरूम ही जाना पड़ेगा.
घर बैठे खरीद सकते हैं लोन
मारुति सुजुकी की कार अब लोन पर खरीदना और आसान हो गया है. आप घर बैठे महज क्लिक करके मारुति की कार फाइनेंस करा सकते हैं. इसके लिए Maruti Suzuki ने देश के 30 से भी अधिक शहरों में मारुति सुजुकी एरेना के कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म स्मार्ट फाइनेंस (Smart Finance) शुरू किया है. ग्राहकों को ऑनलाइन कार फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मारुति सुजुकी ने अभी 12 बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ समझौता किया है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चोलामंडलम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा प्राइम, एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक शामिल हैं.