मारुति सुजुकी की कार खरीदने के लिए कर्नाटक बैंक देगा 85 फीसदी तक का लोन

Maruti Suzuki ने कर्नाटक बैंक के साथ करार किया है जिसके तहत ग्राहक कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Maruti Suzuki, Maruti Suzuki CNG, CNG Cars, CNG Price, Maruti Suzuki New record, Maruti Suzuki cars costlier, Maruti Suzuki news

सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से सितंबर महीने में कंपनी के हरियाणा और गुजरात स्थित दोनों प्लांट्स में उत्पादन में कटौती की जाएगी. इन दोनों स्थानों पर सितंबर महीने में सिर्फ 40 फीसदी ही उत्पादन हो सकेगा.

सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से सितंबर महीने में कंपनी के हरियाणा और गुजरात स्थित दोनों प्लांट्स में उत्पादन में कटौती की जाएगी. इन दोनों स्थानों पर सितंबर महीने में सिर्फ 40 फीसदी ही उत्पादन हो सकेगा.

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बुधवार को कहा कि उसने कार खरीदारों को व्हीकल फाइनेंसिंग के अधिक विकल्प देने के लिए कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के साथ साझेदारी की है. इस करार के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी की सभी नई कारों की खरीदारी पर 85 प्रतिशत तक कर्ज पा सकते हैं. इस कर्ज को सात साल में चुकाया जा सकता है.

कंपनी ने कहा कि उसने निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक के साथ एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ग्राहक कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इस करार पर मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के मार्केटिंग एंड सेल्स एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि इससे ग्राहकों को गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया आसान होगी और ग्राहक लोन के जरिए कार खरीद पाएंगे. टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार और कंज्यूमर बिहेवियर में बदलाव ही ऑटो बिक्री तय कर रहा है.

हाल में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने कई और पहल की है जिसमें डिजिटल स्मार्ट फाइनेंस प्लेटफॉर्म और ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर उनकी जरूरत के मुताबिक EMI पर कर्ज मुहैया कराने की स्कीम भी शामिल हैं.

श्रीवास्तव के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में फाइनेंस पार्टनर्स के साथ करार के जरिए 9.7 लाख गाड़ियों की फाइनेंसिंग की गई है. उन्हें विश्वास है कि कर्नाटक बैंक के साथ करार से ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे.

वहीं कर्नाटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO महाबलेशवर एम एस का कहना है कि मारुति सुजुकी इंडिया के सात करार से ग्राहकों को कर्ज लेने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा है कि, डिजिटल  और बड़े नेटवर्क के जरिए ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज की गई है.

मारुति सुजुकी की गाड़ियां हुईं महंगी

आपको बता दें कि एक अप्रैल से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सभी पेट्रोल गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. 1 अप्रैल से बढ़े हुए दाम लागू कर दिए जाएंगे. मतलब अगर आपको कार खरीदनी है तो आपके पास सिर्फ 8 दिन बचे हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने पेट्रोल के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ाने पर फैसला किया है. इसके पीछे बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया गया है. दो महीने में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने कार के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले जनवरी में भी मारुति ने कार की कीमतों में इजाफा किया था.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कारों की कीमते बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ना बताया है, यानी कारों को बनाने की लागत ज्यादा होने की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं. मारुति ने जनवरी में अपनी चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई थी. दिल्ली में मारुति की कारें 7,000 रुपए से लेकर 34,000 रुपए तक महंगी हो गई थी.

Published - March 31, 2021, 04:16 IST