महिंद्रा थार खरीदने के लिए आपको करना पड़ सकता है 6 महीने इंतजार

Mahindra Thar: के लिए आपको अब 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. महिंद्रा थार को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था.

Mahindra Thar, mahindra, mahindra & mahindra Ltd, mahindra thar booking period

अगर आप महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस गाड़ी की भारी डिमांड होने के कारण इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया है. इसके लिए आपको अब 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के छह महीने के भीतर, कार ने 50,000 यूनिट की बुकिंग को पार कर लिया है और अब इसपर (Mahindra Thar) छह महीने तक की वेटिंग चल रही है. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में कहा कि उन्होंने इस प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक किया है और वेटिंग पीरियड को कम करने और बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए इसकी सुविधा और सप्लायर्स एंड में उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में मोटर वाहन डिवीजन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा के मुताबिक, हम इस अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं कि ऑल-न्यू थार ने जो शुरुआत की है और इसने हमारी सभी अपेक्षाओं को पूरा किया है. मॉडल के लिए प्रतीक्षा अवधि अपेक्षा से अधिक रही है. हालांकि चिप की कमी की वजह से भी दुनियाभर में डिलीवरी प्रभावित हुई है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी के मुताबिक, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की बुकिंग राष्ट्रीय स्तर के आधार पर हो रही है जो केंद्रीकृत तरीके से काम करती है और 9-11 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि के अंतर को खरीदार के विकल्प के आधार पर देखा जा सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल टॉप मॉडल (ब्लैक), डीज़ल टॉप मॉडल (ब्लैक), डीज़ल मैनुअल टॉप मॉडल (ब्लैक) पर सबसे ज़्यादा वेटिंग पीरियड हैं. लेकिन, यदि आप एक (Mahindra Thar) मैनुअल ट्रांसमिशन कन्वर्टिबल टॉप वैरिएंट बुक करते हैं तो आप इसे लगभग तीन महीने में प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इसकी मांग उतनी नहीं है.

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. पहले वाला 2.0-लीटर स्टालियन टर्बो-पेट्रोल 150PS और 320 Nm बनाता है, जबकि 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन 130PS और 300 Nm लगाता है. दोनों इंजन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है, जबकि सभी मॉडलों में 4 × 4 मानक है. नया थार महिंद्रा के जेन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसकी कीमत 12.10 लाख रुपये से लेकर 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम-दिल्ली) है.

Published - April 14, 2021, 03:00 IST