Mahindra Scorpio को खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Mahindra Scorpio खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 30 अप्रैल तक इसकी बुकिंग कराते हैं तो आपको बंपर डिस्‍काउंट मिलेगा.

Mahindra Scorpio, car discount offers, mahindra offers, scorpio, bumper discount on mahindra

Mahindra Scorpio को खरीदने का अगर आप प्‍लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अगर आप 30 अप्रैल तक इसकी बुकिंग कराते हैं तो आपको बंपर डिस्‍काउंट मिलेगा. Mahindra Scorpio पांच वेरिएंट्स – S3 +, S5, S7, S9 और S11 में उपलब्ध है. जिनकी कीमतें 11.99 रुपए से 16.53 लाख के बीच (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा अप्रैल 2021 में स्कॉर्पियो पर 27,177 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. महिंद्रा स्कॉर्पियो S3 + पर 15,135 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 5,000 रुपए तक कैश बेनिफिट और 10,135 रुपए तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो S5 पर 25,135 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 5,000 रुपए तक कैश बेनिफिट, 10,135 रुपए तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट और 10,000 रुपए तक के अन्य बेनिफिट शामिल हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो S7 पर 10,135 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है जोकि कॉर्पोरेट बेनिफिट के तहत दिया जा रहा है. महिंद्रा स्कॉर्पियो S9 पर 18,176 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 3,041 रुपए तक कैश बेनिफिट, 10,135 रुपए तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट और 5,000 रुपए तक के अन्य बेनिफिट शामिल हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 पर 27,177 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 7,042 रुपए तक कैश बेनिफिट, 10,135 रुपए तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट और 10,000 रुपए तक के अन्य बेनिफिट शामिल हैं.

स्‍कॉर्पियो की तस्‍वीरें हो रहीं वायरल
इंटरनेट पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनके मुताबिक स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड को काले रंग के मटेरियल के साथ देखा जा सकता है. इसमें दिया गया स्टीयरिंग व्हील कंपनी की अप​कमिंग XUV 700 में देखा गया था. यह इंफोटेनमेंट यूनिट और क्रूज़ कंट्रोल के लिए बटन के साथ मल्टी फंक्शन यूनिट दी गई है. वहीं अधिक स्पोर्टी फील के लिए फ्लैट बॉटम के साथ स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम हाइलाइट्स भी हैं. इसके अलावा डैशबोर्ड के सेंटर में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो नई थार पर भी देखा जाएगा. इंजन विकल्प की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन और 2.0-लीटर mStallion डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाएगा.

Published - April 16, 2021, 07:49 IST