महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा फैसला, 80 हजार डीलरशिप कर्मचारियों के वैक्‍सीनेशन का खर्च उठाएगी

Mahindra & Mahindra: कंपनी मार्च 2022 तक अपने डीलर के हर कर्मचारी पर वैक्सीन के दो डोज का खर्च खुद उठाएगी.

anand mahindra, salary, vaccination, mahindra & mahindra, child education

PTI

PTI

कोरोना महामारी को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी मार्च 2022 तक 80 हजार डीलरशिप कर्मचारियों के वैक्‍सीनेशन का खर्च उठाएगी.

इसके लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपये रीइंबर्स किए जाएंगे. यही नहीं, इलाज के लिए एक वर्ष के लिए एक लाख रुपये का मेडिकल इंश्‍योरेंस भी दिया जाएगा. इसके अलावा महामारी के कारण डीलरशिप कर्मचारी की मृत्यु के मामले में, मृतक के परिवार को 2.5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को सहायता

डीलरों को लिखी चिट्ठी में, कंपनी ने डीलरशिप के प्रत्येक कर्मचारी को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है. कंपनी मार्च 2022 तक अपने डीलर्स के हर कर्मचारी पर वैक्सीन के दो डोज का खर्च खुद उठाएगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपये रीइंबर्स किए जाएंगे.

इसके अलावा, एमएंडएम ने कहा है कि कोविड-19 उपचार के लिए 1 लाख रुपये का एक साल का चिकित्सा बीमा भी प्रदान किया जाएगा. इसमें 10,000 रुपये तक की होम क्वारंटीन सहायता भी शामिल होगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी पुष्टि की है और कहा है कि अगर हम कहते हैं कि हमारे डीलर पार्टनर हमारे परिवार का हिस्सा हैं तो हमें इसे साबित भी करना होगा. पिछले दो महीनों में, कई कंपनी के सहयोगी भारी कठिनाइयों से गुजरे हैं.

24 घंटों में 3.43 लाख नए मरीज सामने आए

देश में पिछले 24 घंटों में 3.43 लाख नए मरीज सामने आए हैं. इसके सापेक्ष 3.44 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में अब तक कुल 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है और 2,62,317 लोगों की मौत. पिछले 24 घंटों में 4000 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं.

देश में फिलहाल 37,04,893 लोगों का इलाज जारी है. राहत की बात ये है कि एक्टिव मामलों में हल्की कमी आई है और ये कुल संक्रमण के 15.41 फीसदी पर आ गई है. इसी के साथ रिकवरी रेट भी सुधरी है. भारत में फिलहाल रिकवरी रेट 83.5 फीसदी पर है.

कुल 2.4 करोड़ संक्रमण के मामलों में से 2,00,79,599 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोविड (COVID-19) की वजह से मृत्यु की दर 1.09 फीसदी पर है.

ICMR के जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 मई को 18.75 लाख सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है. देश में अब तक कुल 31.13 करोड़ सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

Published - May 14, 2021, 08:06 IST