लग्जरी कार कंपनियों को इस साल है 40% ग्रोथ की उम्मीद

कंपनियों को उम्मीद है कि सप्लाई चेन संबंधी मसलों की वजह से इस बार प्रोडक्शन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Remove term: luxury cars india luxury cars indiaRemove term: Auto news Auto newsRemove term: bmw new launches bmw new launchesRemove term: mercedez benz india launch mercedez benz india launchRemove term: jaguar land rover new car jaguar land rover new car

(Source: BMW)

(Source: BMW)

चालू कैलेंडर वर्ष में लग्जरी कार (Luxury Car) बनाने वाली कंपनियां वी-शेप (V-Shape) रिकवरी के मूड में हैं. उन्हें लगता है कि इस साल उनकी बिक्री में 25 से 40 फ़ीसदी की ग्रोथ देखी जा सकती है.

कार बनाने वाली कंपनियों का अनुमान है कि औसत रूप से हर हफ्ते एक लग्जरी कार सड़क पर जरूर आनी चाहिए. सुपर एक्सपेंसिव कार बनाने वाली कंपनियां इस साल नए मॉडल, फेसलिफ्ट और रीलॉन्च समेत कम से कम 70 लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. साल 2020 में कोविड-19 की वजह से इसकी संख्या बहुत कम रह गई थी.

सुपर लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि साल 2021 में उनकी सेल 30000 यूनिट तक पहुंच सकती है. पिछले साल इस तरह की भारत में 21000 कारें बिकी थी. इस साल कार बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि सप्लाई चेन संबंधी मसलों की वजह से इस बार प्रोडक्शन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

साल 2020 की तुलना में साल 2021 बेहतर रहने के बाद भी साल 2018 लग्जरी कार निर्माताओं के लिए सबसे अच्छा रहा था. उस साल उन्होंने 41 हजार से अधिक कारें बेची थीं. साल 2019 में लग्जरी कार कंपनियों ने 33000 कार बेची थी.

इस साल लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) 25 नए लॉन्च प्लान कर रही है. इसके बाद मार्केट लीडर मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) 15 नए मॉडल लॉन्च कर सकती है. जगुआर लैंडरोवर (Jaguar Land Rover) ने भी इस साल 10 नए मॉडल लांच करने की योजना बनाई है. ऑडी और वोल्वो इस साल 7 और 5 नए मॉडल लॉन्च कर सकती हैं. इसके साथ ही पोर्शे, लंबोर्गिनी, फेरारी और रोल्स रॉयस भी 6 से 8 लॉन्च कर सकती हैं.

Published - January 28, 2021, 10:21 IST