महामारी में शोरूम जाने की जरूरत नहीं, ऐसे ऑनलाइन खरीदें KIA की कारें

KIA: कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करने का विकल्प देने के लिए एक डिजिटल टूल पेश किया है

KIA, CAR, SHOWROOM, ONLINE PURCHASE

KIA: कोरोना संकट के दौर में सबसे खराब दिन ऑटो सेक्टर देख रहा है. इसे देखते हुए कंपनियां तमाम लुभावनी स्कीम ऑफर कर रही हैं.

इसी कड़ी में ऑटो कंपनी किया (KIA) इंडिया ग्राहकों के लिए एक सुविधा लेकर आई है. कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करने का विकल्प देने के लिए एक डिजिटल टूल पेश किया है.

शोरूम जैसा अनुभव मिलेगा

किया इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने ‘किया डिजी-कनेक्ट’ नाम से एक एकीकृत समाधान ऐप पेश किया है, जो उद्योग में पहला वीडियो आधारित लाइव बिक्री परामर्श समाधान है.

कंपनी ने बताया कि इसे वेबसाइट शेड्यूलिंग और ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से पेश किया गया है.

किया इंडिया ने कहा कि यह ऐप ग्राहकों को अपने निकटतम डीलरशिप से जुड़ने और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी लेने में सक्षम करेगा, जिससे उन्हें शोरूम जैसा अनुभव मिलेगा. किया देश में सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल जैसे मॉडल बेचती है.

वाहन से खुश नहीं हैं, तो 30 दिन के अंदर कंपनी को लौटाएं

ऑटो कंपनी किया इंडिया (Kia India) ने अपनी MPV कार्निवल (Carnival) के खरीदारों के लिए एक विशेष योजना की पेशकश की है.

इसके तहत MPV कार्निवल (Carnival) के निजी मालिक यदि वाहन से खुश नहीं हैं, तो वे खरीद के 30 दिन के अंदर इसे कंपनी को लौटा सकते हैं.

इसके बदले उन्हें 95% तक रकम भी वापस की जाएगी. कंपनी ने इस स्कीम को संतुष्टि गारंटी योजना (Satisfaction Guarantee Scheme) नाम दिया है.

किया इंडिया ने बयान में कहा है कि अपनी तरह की ये खास पेशकश कार्निवल के सभी एडिशंस पर उपलब्ध होगी.

इसमें शोरूम की 95 फीसदी लागत और पंजीकरण व फाइनेंस पर खर्च हुई लागत आदि कवर होगी. ग्राहक को यह सुनिश्चित करना होगा कि खरीद की तारीख से वाहन 1,500 किलोमीटर से अधिक नहीं चला हो.

इसके अलावा, कार में किसी तरह का डैमेज, खामी, पेंडिंग क्लेम भी नहीं होना चाहिए. कार पर किसी तरह का लोन नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा सभी दस्तावेज और शुल्क सहित वाहन के हस्तांतरण के लिए एक मालिक का समझौता अनिवार्य होगा. वाहन बंधक मुक्त होना चाहिए और इसके लिए फाइनेंसर की ओर से NOC जमा किया जाना चाहिए.

Published - June 3, 2021, 03:57 IST