बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त जरूरी हैं ये 9 सावधानियां

मॉनसून के सीजन में कार चलाते वक्त कुछ सावधानियां रखना जरूरी हैं. इनमें टायरों, ब्रेक, लाइट्स, स्पीड जैसी 9 चीजों का ख्याल रखना चाहिए.

Zero depreciation car insurance has many benefits, every car owner should know these things

जीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ, आपको क्लेम के वक्त मैक्सिमम रिम्बर्समेंट मिलता है.

जीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ, आपको क्लेम के वक्त मैक्सिमम रिम्बर्समेंट मिलता है.

बारिश का मौसम शुरू हो गया है. देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. हालांकि, बारिश के दौरान कार चलाते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, वरना हादसा हो सकता है. अगर आप बारिश के मौसम में कार ड्राइव करते हैं तो इन 9 टिप्स का ख्याल जरूर रखें.

1. तेज बारिश में ड्राइव करने से बचें

अगर बारिश तेज हो रही हो तो कार ड्राइव करने से बचना चाहिए. बारिश के दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है जिससे रोड पर साफ दिखाई नहीं देता. खासकर रात के वक्त बारिश में सड़क का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे आपके साथ हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए रात में ड्राइव ना करें.

2. दस्तावेज संभालकर रखें

कार लेकर कहीं जाने से पहले कार के सभी पेपर जैसे रजिस्ट्रेशन पेपर, पॉल्शूयन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस को किसी प्लास्टिक के बैग में रख लेना चाहिए ताकि ये भीग कर खराब न हो जाएं.

3. स्लो चलाएं गाड़ी

बारिश के मौसम में कार स्लो चलानी चाहिए. पानी की वजह से रोड गीली हो जाती है और ब्रेक लगाने पर आपकी कार फिसल सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए कार धीरे ड्राइव करें.

4. ब्रेक दुरुस्त रखें

बारिश में ब्रेक कमजोर हो जाते हैं इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है ब्रेक चेक करना. अगर ब्रेक गड़बड़ हैं तो हादसा हो सकता है. घर पर ब्रेक चेक कर लें. इंजन स्टार्ट करें और ब्रेक पैडल पर पैर रखें. जरूरी हो तो ब्रेक शू बदलवा लें.

5. लाइट्स चेक करें

बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त कार की सभी लाइट्स की जांच कर लें. भारी बारिश में कार की विजिबिलिटी घट सकती है. कार की लाइट सड़क पर दूसरे कार चालक भी देख सकें, इसके लिए लाइट को सही करा लें. चेक कर लें कि हेडलाइट, ब्रेक लाइट और इंडीकेटर्स ठीक से काम करते हों.

6. वाइपर सही रखें

बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त वाइपर बहुत ज्यादा मददगार होते हैं, क्योंकि सामने वाले शीशे से पानी यही हटाते हैं. ये बहुत जरूरी हो जाता है कि कार के वाइपर बिल्कुल ठीक-ठाक रहें. कार लेकर कहीं जाने से पहले वाइपर की जांच जरूर कर लें, वाइपर ब्लेड टूटी हो तो उसे फौरन बदलवा दें.

7. AC फिल्टर साफ करा लें

बारिश के दौरान कार के दरवाजे पूरी तरह से बंद होते हैं इसलिए आपको AC चलाना जरूरी होगा. अगर AC नहीं चलाएंगे तो शीशे पर पानी की भाप जम जाएगी. इससे बचने के लिए मॉनसून से पहले AC फिल्टर को साफ करा लें.

8. वाहनों से दूरी रखें

बारिश के दौरान रोड पर वाहनों से थोड़ी ज्यादा डिस्टेंस रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप कार को आराम से रोक सकें. ध्यान रखें बारिश के दौरान कभी भी हैवी ब्रेक नहीं लगाने चाहिए. इससे कार फिसलने का खतरा रहता है.

9. जरूरी होने पर टायर बदलवा लें

मॉनसून में खराब टायरों की वजह से कार फिसलने का डर बना रहता है इसलिए टायरों की जांच करा लें और जरूरत हो तो उन्हें बदलवा लें. समय-समय पर एयर प्रेशर चेक करते रहें. स्टेपनी के लिए अलग से गाड़ी में रखा टायर भी चेक कर लें.

Published - June 22, 2021, 02:26 IST